
भारतीय सेना ने Army Day के मौके पर एक ऐसा वीडियो जारी किया है, जिसने न सिर्फ दुश्मनों को चेतावनी दी है बल्कि देशवासियों को सेना की ताकत का raw proof भी दिखा दिया है। तीन मिनट के इस दमदार वीडियो में Operation Sindoor (मई 2025) के दौरान सीमा पार आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों और उसके बाद पाकिस्तान के एयरबेस व रडार सिस्टम पर हुई जवाबी कार्रवाई को दिखाया गया है।
Video की शुरुआत: आतंक की टाइमलाइन
वीडियो की शुरुआत 2001 संसद हमला, 2002 अक्षरधाम, 2008 मुंबई, 2016 उरी, 2019 पुलवामा और 2025 पहलगाम जैसे बड़े आतंकी हमलों की लिस्ट से होती है। सेना ने इन्हें साफ शब्दों में “Crimes Against Humanity” बताया।
यह सीधा संदेश है—भारत अब भूलता नहीं, गिनता है।
7 मई 2025: जब चला Operation Sindoor
वीडियो में दिखाया गया है कि 7 मई 2025 की रात भारतीय सेना ने कैसे एक coordinated strike में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। High-precision visuals बताते हैं कि यह हमला सिर्फ बदले की कार्रवाई नहीं, बल्कि planned military response था।
दुश्मन सोच रहा था “proxy war”, भारत ने दिखा दिया “proper war strategy”.
Pakistan की गोलाबारी और India का जवाब
पाकिस्तान का नाम लिए बिना, वीडियो में जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर इलाकों में हुई भारी गोलाबारी के बाद के हालात दिखाए गए हैं। इसके बाद भारतीय सेना द्वारा ड्रोन गिराने मिलिट्री पोस्ट तबाह करने और सीधे बॉर्डर पार रडार व एयरबेस पर स्ट्राइक की फुटेज दिखाई गई है।

यानी संदेश साफ है—अब Line of Control सिर्फ नक्शे में है, action में नहीं।
Ending Message: Clear Warning
वीडियो के आख़िर में जो लाइन आती है, वही इसकी जान है: “This is a warning to our enemies. They will pay the price for their cowardice.”
No diplomacy. No confusion. Just deterrence.
Background: क्यों शुरू हुआ Operation Sindoor?
Operation Sindoor की नींव पड़ी पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जहां आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 निर्दोष लोगों की हत्या की। सरकार ने इसे साफ तौर पर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश बताया था।
इसके बाद भारत ने सिर्फ जवाब नहीं दिया, बल्कि capability showcase कर दिया।
