Runway आग का दरिया! NASCAR Legend Greg Biffle की दर्दनाक मौत

Jyotishna jaiswal
Jyotishna jaiswal

अमेरिका से बड़ी और बेहद दुखद खबर सामने आई है। नॉर्थ कैरोलिना में लैंडिंग के दौरान एक बिजनेस जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें NASCAR कार रेसिंग के दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग बिफल (Greg Biffle) समेत 7 लोगों की मौत हो गई।

इस हादसे ने न सिर्फ खेल जगत बल्कि पूरे अमेरिका को झकझोर कर रख दिया है।

कहां और कैसे हुआ हादसा?

यह दुर्घटना Statesville Regional Airport (SVH) पर हुई, जहां Cessna 550 Citation II (N257BW) विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर क्रैश हो गया। विमान में कुल 6 से 7 लोग सवार बताए जा रहे थे। हादसा लैंडिंग के वक्त हुआ। विमान पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा

एक ही परिवार खत्म

हादसे में जान गंवाने वालों में Greg Biffle (55) उनकी पत्नी क्रिस्टीना बेटी एमा बेटा Ryder सहित अन्य परिजन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह प्राइवेट जेट ग्रेग बिफल का ही था

Flight Tracking Data ने क्या संकेत दिए?

फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक, विमान ने उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एयरपोर्ट पर वापस लौटने की कोशिश की। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी।

FAA जांच में जुटी

एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुष्टि की है कि FAA (Federal Aviation Administration) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी।  ब्लैक बॉक्स और तकनीकी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

यह भयावह हादसा CCTV कैमरों में भी रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विमान रनवे पर तेजी से दौड़ता है। अचानक आग की लपटों में घिर जाता है। कुछ ही सेकंड में पूरा जेट जलता हुआ नजर आता है।

Greg Biffle: एक रेसिंग लीजेंड

20 साल का शानदार NASCAR करियर। 19 Cup Series रेस जीत। आखिरी रेस: 2022 Talladega – Geico ५००। 2023 में NASCAR के 75 Greatest Drivers में शामिल। रेस ट्रैक पर रफ्तार का बादशाह, लेकिन जिंदगी की यह रेस अधूरी रह गई।

जो खिलाड़ी ज़िंदगी भर हाई-स्पीड ट्रैक पर मौत को मात देता रहा, वही आसमान की एक चूक में हमेशा के लिए खामोश हो गया।

AI-Education से Space तक भारत-ओमान रिश्तों को Future Boost

Related posts

Leave a Comment