जब फैंस का प्यार बना मुसीबत, भीड़ में फंसी Raja Saab की हीरोइन Nidhhi

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘The Raja Saab’ की हीरोइन निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) हाल ही में एक अनकंट्रोल्ड सिचुएशन में फंस गईं।
हैदराबाद में फिल्म के गाने ‘सहना-सहना’ के म्यूजिक लॉन्च के बाद जो हुआ, उसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

कैमरे फ्लैश कर रहे थे, फैंस चीख रहे थे… और अचानक भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल हो गई।

Lulu Mall में हुआ था Music Launch Event

‘The Raja Saab’ के लेटेस्ट सॉन्ग ‘सहना सहना’ का म्यूजिक लॉन्च हैदराबाद के लुलु मॉल में आयोजित किया गया था।

इवेंट खत्म होने के बाद जैसे ही निधि अग्रवाल बाहर निकलीं— भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। स्थिति ऐसी हो गई कि चलना मुश्किल, रास्ता ब्लॉक और कार तक पहुंचना भी चुनौती बन गया।

सिक्योरिटी ने जैसे-तैसे निकाला बाहर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड्स ने किसी तरह एक्ट्रेस को भीड़ से बाहर निकाला। काफी मशक्कत के बाद निधि अपनी कार तक पहुंच सकीं।

गाड़ी में बैठते ही उनके चेहरे पर साफ दिखा— Relief Mode ON

चेहरे पर दिखी घबराहट, फैंस भी रह गए हैरान

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में निधि अग्रवाल के चेहरे पर स्पष्ट टेंशन और घबराहट नजर आई।

‘The Raja Saab’ को लेकर बढ़ा Buzz

इस घटना के बाद फिल्म ‘The Raja Saab’ और निधि अग्रवाल दोनों ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। प्रभास के साथ उनकी केमिस्ट्री पहले से चर्चा में है, अब ये वायरल मोमेंट फिल्म को और ज्यादा पब्लिसिटी दे गया।

गोवा पुलिस को मिली लूथरा ब्रदर्स की ट्रांजिट रिमांड

Related posts

Leave a Comment