“6 घंटे का ऑपरेशन! NIA ने शाहीन के घर से क्या पाया?”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

दिल्ली ब्लास्ट कांड की मुख्य आरोपी डॉ. शाहीन के खिलाफ NIA की कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम राजधानी लखनऊ के खंदारी बाजार क्षेत्र स्थित उनके घर पहुंची और करीब 6 घंटे की लंबी छापेमारी की।

टीम ने घर की गहन तलाशी ली और शाहीन के पिता व भाई शोएब से देर तक पूछताछ भी की।

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज बरामद

सूत्रों के मुताबिक, NIA को घर से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य संदिग्ध सामग्री मिली है।

छापेमारी के दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा और कई गलियों में आम जनता की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। NIA टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी शामिल थे, जिन्होंने घर का “चप्पा-चप्पा खंगाला”।

दिल्ली कार ब्लास्ट में शाहीन मुख्य साजिशकर्ता

नवंबर में लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच में डॉक्टर शाहीन को मुख्य साजिशकर्ता (Key Conspirator) बताया गया है। NIA अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

जांच में शाहीन का नाम सामने आने के बाद ATS ने उनके भाई डॉ. परवेज को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। परवेज का मड़ियांव स्थित घर भी खंगाला गया, जहां से लैपटॉप मोबाइल फोन कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे।

White-Collar Terror Module का खुलासा लक्ष्य

हाल के हफ्तों में NIA की कई छापेमारियां एक ही लक्ष्य पर केंद्रित हैं ‘व्हाइट-कॉलर’ आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़।

इसी क्रम में NIA ने नवंबर के पहले सप्ताह में सहारनपुर से गिरफ्तार डॉ. अदील अहमद राथर के घर पर भी तलाशी ली थी। एजेंसी इस पूरे नेटवर्क की फंडिंग, ऑपरेशन और कम्युनिकेशन सिस्टम को समझने में जुटी है।

Civil Services Motivation: द्वारिका चाहिए? तो मथुरा त्यागनी ही पड़ेगी

Related posts

Leave a Comment