
2027 के पंजाब विधानसभा चुनावों की आहट अभी से सुनाई दे रही है, और इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीति में वापसी का सवाल फिर सुर्खियों में है।
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद बाहर आते ही नवजोत कौर सिद्धू को मीडिया ने घेर लिया—और सवाल वही पुराना:
“Sidhu ji कब राजनीति में एक्टिव होंगे?”
“CM Face बना दो… तब Sidhu एक्टिव होंगे!” – नवजोत कौर की दोटूक
नवजोत कौर ने बिना किसी घुमावदार जवाब के साफ कहा— “जब कांग्रेस नवजोत सिद्धू को CM फेस घोषित करेगी, तब वो एक्टिव होंगे।”
लेकिन फिर उन्होंने वही बात कह दी जिसे सुनकर पंजाब कांग्रेस कई बार uncomfortable हो जाती है…“पार्टी के अंदर ही इतने CM aspirants हैं कि Sidhu को आगे आने नहीं दिया जाएगा।”
यानी घर की लड़ाई ही सबसे बड़ी लड़ाई — और सिद्धू इसके बीच फंसे हुए खिलाड़ी।
Five CM hopefuls vs. One Sidhu – Congress का रॉयल रंबल
नवजोत कौर ने खुलकर कहा कि पंजाब कांग्रेस में कम से कम 5 नेता CM की कुर्सी पर नज़र जमाए बैठे हैं। और सबका एक ही एजेंडा:
“Sidhu को आगे मत आने दो… वरना match वहीं खत्म!”
“Sidhu has the capacity to make Punjab a Golden State” – पत्नी का विश्वास कायम
नवजोत कौर का दावा है कि सिद्धू में पंजाब को ‘Golden State’ बनाने की क्षमता है— बस power चाहिए… और थोड़ा कम groupism!
उनका कहना था कि सिद्धू पंजाब और पंजाबियत की राजनीति करते हैं और अगर मौका मिला तो डिलीवरी भी देंगे।

BJP में जाएंगे?—इस सवाल पर नवजोत कौर का diplomatically जवाब
जब पूछा गया कि अगर BJP उन्हें CM फेस बनाकर बुलाए तो?
नवजोत कौर ने तुरंत हाथ खड़े कर दिए— “इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती।”
(यानी सब कुछ possible है, पर बोलेंगे नहीं.)
Cricket से कमेंट्री तक—Sidhu का non-political comeback
राजनीति से दूर चल रहे सिद्धू ने 2024 में IPL कमेंट्री से क्रिकेट वर्ल्ड में वापसी की। 2025 में उन्होंने YouTube पर ‘Navjot Sidhu Official’ शुरू किया—जहां punchlines अब फिर से उड़ने लगी हैं। राजनीति पर वही पुराना philosophical जवाब—
“आऊंगा या नहीं… यह भविष्य के गर्त में है।”
