NEET Counselling में बड़ा ट्विस्ट! सीट अलॉटमेंट रुका, नया टाइमटेबल जारी

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME), मध्य प्रदेश ने MP NEET UG Counselling 2025 में बड़ा बदलाव किया है। All India Counselling में शेड्यूल चेंज होने के बाद MP स्टेट की काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूरी तरह से रीसेट हो गई है।

आइए जानें अब आगे की काउंसलिंग टाइमलाइन क्या है

नया रजिस्ट्रेशन और प्रोफाइल एडिट डेट

  • रजिस्ट्रेशन और प्रोफाइल एडिट: 7 अगस्त से 11 अगस्त 2025

  • पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके कैंडिडेट्स को दोबारा रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं है।

  • प्रोफाइल डिटेल्स में सुधार की सुविधा भी इसी दौरान उपलब्ध है।

स्टेट मेरीट लिस्ट कब आएगी?

  • 12 अगस्त 2025 को MP NEET UG 2025 की स्टेट मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जारी की जाएगी।

चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रोसेस

  • चॉइस फिलिंग और लॉकिंग डेट: 13 अगस्त से 15 अगस्त 2025

  • ये सुविधा केवल MP डोमिसाइल कैंडिडेट्स के लिए है।

सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग डेट

  • 18 अगस्त को राउंड 1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा।

  • कॉलेज रिपोर्टिंग की डेट: 19 अगस्त से 23 अगस्त 2025

एडमिशन कैंसिल और अपग्रेडेशन डेट

  • एडमिशन कैंसिल कराने की आखिरी तारीख: 24 अगस्त 2025

  • अपग्रेडेशन की विंडो: 19 से 23 अगस्त तक खुली रहेगी

ऑल इंडिया NEET काउंसलिंग अपडेट भी जान लो!

  • रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी: 6 अगस्त तक

  • चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 7 अगस्त

  • सीट प्रोसेसिंग: 7-8 अगस्त

  • रिजल्ट डेट: 9 अगस्त

  • कॉलेज रिपोर्टिंग: 9 अगस्त से 18 अगस्त तक

क्या करना है अब?

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे DME की वेबसाइट को नियमित रूप से विज़िट करते रहें ताकि कोई अपडेट मिस न हो।

राशिफल: इन राशियों पर बरसेगा पैसा, प्यार और तरक्की

Related posts

Leave a Comment