बिहार में मोदी का धमाका: पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर से दिया ‘झटका

Ajay Gupta
Ajay Gupta

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बिहार यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पाकिस्तान सेना को भी टारगेट किया गया था। यह बयान पीएम मोदी ने रोहतास जिले के विक्रमगंज में अपनी सभा के दौरान दिया, जहां उन्होंने देशवासियों को आतंकवादियों के खिलाफ सरकार की ताकत का अहसास कराया।

राशन कार्ड धारकों 30 जून तक कर लें e-KYC, वरना होगा राशन बंद

“हमने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को तबाह किया”

मोदी ने कहा कि जब आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, तो हमारी सेना ने पाकिस्तान में बैठकर उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। उनका संदेश साफ था—”हमारी सेना अब आतंक के आकाओं के खिलाफ बिना किसी झिझक के लड़ रही है।” पीएम मोदी ने आगे बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के एयरबेस और सैन्य ठिकानों को महज कुछ मिनटों में तबाह कर दिया गया था। यह उस वक्त का सबसे निर्णायक कदम था, जब आतंकवादियों को उनकी जड़ों से उखाड़ने की जरूरत थी।

बिहार की धरती से वचन पूरा करने का गर्व

पीएम मोदी ने इस मौके पर बिहार की धरती से अपने वचन की याद दिलाई। उन्होंने कहा, “पहलागाम में जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद, मैं बिहार आया था और यहां से वचन दिया था कि आतंक के आकाओं के ठिकानों को नष्ट कर दिया जाएगा।” उन्होंने बताया कि यह नया भारत है, जहां आतंकवादियों को उनके गुनाहों की सजा मिल रही है।

शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की धरती पर बीएसएफ के शहीद जवान इम्तियाज को श्रद्धांजलि अर्पित की। 10 मई को इम्तियाज ने देश की सीमा पर अपनी जान की आहुति दी थी। मोदी जी ने उनके बलिदान को सलाम करते हुए कहा, “यह वीर कुंवर सिंह की धरती है, यहां के नौजवान सीमा सुरक्षा बल (BSF) में अपनी जवानी खपा देते हैं।”

नया भारत, नया आत्मविश्वास

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अब नया भारत वह भारत है जो आतंकवादियों और उनके आकाओं से डरता नहीं है। इस नए भारत में हर चुनौती का सामना ताकत के साथ किया जाता है।” उन्होंने भारत को एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए मोदी सरकार के कदमों को सही ठहराया।

अंत में, दी सबको एक सटीक सलाह

पीएम मोदी ने बिहारवासियों से सावधान रहने की अपील की, खासकर उन लोगों से जो सामाजिक न्याय के नाम पर झूठ बोलने का काम करते हैं।

राहुल की पीएम मोदी को चिट्ठी: पुंछ के लिए राहत पैकेज की अपील

Related posts