मोदी ने विपक्ष की ‘विमेन पावर’ को बनाया विदेश नीति का सितारा

Ajay Gupta
Ajay Gupta

जब पूरा देश पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर की खबरों में उलझा था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक खास डिनर चल रहा था। खास इसलिए क्योंकि इस डिनर में आमंत्रित मेहमान विपक्ष की तीन महिला नेता — प्रियंका चतुर्वेदी, सुप्रिया सुले और एमके कनिमोझी — थीं। जो संसद से लेकर टीवी तक मोदी सरकार पर कड़ी आलोचना करती हैं, वही अब ‘डिप्लोमैटिक ब्रांड एंबेसडर’ बनकर लौट रही थीं।

राहुल के फैन क्लब बढ़ल, बिहार के युवा बोले- अब बस तोहार

डिप्लोमेसी और सियासत का संगम

यह मुलाकात सिर्फ औपचारिक नहीं थी। इसमें कूटनीतिक रणनीति, राजनीतिक संदेश और सियासी समझदारी सब कुछ था। भारत की सेना के ऑपरेशन सिंदूर को दुनिया के सामने विपक्ष की ये तीनों नेता मजबूती से पेश कर रहीं थीं। मोदी ने इस बात को समझते हुए डिनर के माध्यम से विपक्ष के साथ एकजुटता का संदेश दिया।

विपक्ष की ‘महिला शक्ति’ ने पाकिस्तान को जवाब दिया

सुप्रिया सुले ने अफ्रीका और अरब देशों में भारत की आवाज बुलंद की। एमके कनिमोझी ने रूस और यूरोप के मंचों पर भारत के पक्ष को मजबूती से रखा। प्रियंका चतुर्वेदी ने यूरोप में बताया कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। इन तीनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकता और संकल्प को एक नई पहचान दी।

मोदी और विपक्ष: सियासत से ऊपर

पीएम मोदी ने डिनर में व्यक्तिगत रूप से इन नेताओं से बातचीत की, उनके अनुभव सुने और उनके योगदान को सराहा। विपक्ष और सत्ता के बीच कड़वाहट को भुलाकर जब बात आती है देश की सुरक्षा की, तो सब साथ खड़े होते हैं, यह संदेश मोदी ने साफ दे दिया।

डिनर डिप्लोमेसी का राजनीतिक मतलब

यह डिनर सिर्फ एक कूटनीतिक घटना नहीं, बल्कि राजनीति की नई चाल भी थी। विपक्ष के कुछ प्रभावशाली चेहरे सरकार के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं। क्या आने वाले चुनावों में यह एक नई राजनीतिक गठजोड़ की शुरुआत होगी? मोदी ने विपक्ष की ‘विमेन पावर’ को विदेश नीति का चेहरा बनाकर एक बड़ा राजनीतिक संदेश दे दिया है।

मोदी के इस डिनर डिप्लोमेसी ने दिखा दिया कि सियासत में ‘चाल’ और ‘ताली’ दोनों जरूरी हैं। विपक्ष की महिला नेता अब केवल हल्ला बोलने वाली नहीं, बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि संवारने वाली ताकत हैं। राजनीति का नया खेल अभी शुरू ही हुआ है।

ट्रंप-मस्क संभल जाओ! अलकायदा बोला- अब कहीं भी नहीं बचोगे

Related posts