“Modi Cabinet का ‘Mega Tuesday’: Metro फास्ट, Magnet भी मास्टर!”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग इस बार कुछ ऐसी थी जैसे “सरकार ने विकास का Turbo Mode ऑन कर दिया हो।”
गुजरात से लेकर महाराष्ट्र और पुणे तक—एक से बढ़कर एक चार बड़े प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिल गई।

सबसे बड़ा फैसला रहा वो high-tech स्कीम, जिसका नाम सुनकर ही लगता है NASA ने WhatsApp किया हो—
Rare Earth Permanent Magnet Manufacturing Scheme लेकिन असल में ये Make in India की काफी स्ट्रैटेजिक चाल है।

1. Rare Earth Magnet Scheme को मंज़ूरी – ‘Magnet भी अब Make in India’

  • राशि: ₹7,280 करोड़
  • उद्देश्य: Defence, Space, EV और High-tech sectors में Magnet Import कम करना

सरकार का कहना है—अब Magnet भी भारत में बनेंगे। देश का कहना है—अच्छा है, विदेशी Magnet खींच-खींचकर थक गए थे।

2. Pune Metro Expansion – पुणे वालों के लिए ‘Happy News Alert’

राशि: ₹9,858 करोड़, Pune Metro अब और लंबी दौड़ेगी। आशा है कि Metro की स्पीड देखकर पुणे का legendary traffic भी थोड़ी शर्म कर लेगा।

3. द्वारका (ओखा) – कनालुस Railway Line Doubling

राशि: ₹1,457 करोड़, गुजरात के इस अहम सेक्शन में traffic बढ़ रहा था, अब Railway ने भी “Left और Right दोनों खुला” मोड एक्टिव कर दिया।

4. बदलापुर – करजात सेक्शन में 3rd और 4th Railway Line

राशि: ₹1,324 करोड़, मुंबई वालों के लिए एक बड़ा stress-reducer— अब Local Train को चलने के लिए “Red Carpet” जैसा dedicated track मिलेगा।

मुंबई में ट्रेन का रास्ता बढ़े, ये किसी त्योहार से कम खुशी नहीं।

ये कैबिनेट मीटिंग Development का ऐसा combo-pack थी कि अगर Flipkart पर मिल जाए तो लोग “Buy Now” दबा दें।

“आज किसका चमकेगा भाग्य और किसका बिगड़ेगा मूड?”

Related posts

Leave a Comment