Mission Shakti 5.0— अब डर नहीं, पावर ऑन! नारी होगी सुपरपावर मोड में

अजमल शाह
अजमल शाह

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्ता संभालते ही एक बात साफ कर दी — “नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है।”
और इसी सोच से जन्मा Mission Shakti, जो अब अपने 5.0 वर्ज़न में और भी अपग्रेड होकर लॉन्च हुआ है।

जी हाँ, अब यूपी में महिलाओं के पास सिर्फ “हक” नहीं, एक “पावर पैक्ड सिस्टम” है— सुरक्षा भी, सम्मान भी और स्वावलंबन भी।

1647 थाना हेल्प डेस्क— अब हर महिला का 24×7 सहारा

UP में हर जिले में पुलिस हेल्प डेस्क ऐसे एक्टिव है, जैसे मोबाइल में बैकग्राउंड में चलने वाली App,
बस फर्क इतना कि ये सिर्फ नोटिफिकेशन नहीं, एक्शन भेजती है।

हर थाने में महिला हेल्प डेस्क। पिंक पेट्रोल की 24×7 गश्त। स्कूल–कॉलेज के पास त्वरित रिज़्पॉन्स। भीड़भाड़ वाले इलाकों में रियल-टाइम विजिबिलिटी।

पुलिस की उपस्थिति देखकर मन में एक ही बात आती है — “यूपी में लड़कियों की सुरक्षा अब सीरियस मोड में है।”

Anti Romeo Squad 2.0 – Eve Teasing वालों के अच्छे दिन खत्म

एंटी रोमियो स्क्वॉड यूपी का वह अपग्रेडेड ‘एंटी-हीरो’ सिस्टम है जो गलत नज़र वालों को “सही लाइन” में लाना जानता है।

  • सड़क से कॉलेज
  • कोचिंग से पार्क
  • गली से चौराहे तक

हर रोमियो की लोकेशन पर सीधा रेड अलर्ट!

Digital सुरक्षा: 1090, Cyber Cell और Virtual Shield

ऑफलाइन सुरक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन सुरक्षा पर भी बराबर फोकस:

  • 1090 Women Power Line
  • Cyber Monitoring Cell
  • Fake IDs और Stalking पर त्वरित FIR
  • College में Cyber Awareness Workshops

अब लड़कियों का सोशल मीडिया अकाउंट भी खुद को सुरक्षित महसूस करता है।

Economic Empowerment: जब नारी खुद खड़ी हो जाती है

मिशन शक्ति सिर्फ सुरक्षा नहीं, स्वावलंबन भी है।

  • BC Sakhi
  • Lakhpati Didi
  • Self Help Groups
  • निराश्रित महिला पेंशन
  • कन्या सुमंगला
  • सामूहिक विवाह योजना

गाँव से शहर तक महिलाओं की आर्थिक शक्ति “बढ़ते नेटवर्क की स्पीड” की तरह बढ़ रही है।

Mission Shakti 5.0: वो यूपी मॉडल जिसकी चर्चा हर जगह

चौपालों से लेकर सोशल मीडिया तक, सड़कों से लेकर स्कूलों तक… एक ही आवाज़ है— “सुरक्षा और सम्मान— नारी का अधिकार!”

UP का Mission Shakti अब ऐसा मॉडल बन चुका है जहाँ— सुरक्षा मजबूत, सम्मान सुनिश्चित, अवसर अनलिमिटेड और अपराधियों पर “दोगुनी तेजी से कार्रवाई” अब सिस्टम में डिफॉल्ट फीचर की तरह शामिल है।

“150 साल का वंदे मातरम्: अंग्रेज डर गए थे, आज सदन गरज गया!”

Related posts

Leave a Comment