
लोकगायिका और सोशल मीडिया सेंसेशन मैथिली ठाकुर अब राजनीति की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। मंगलवार को उन्होंने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ली। इस मौके पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
“मिथिला की बेटी को दुनिया करती है सलाम” – बीजेपी अध्यक्ष
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मैथिली ठाकुर के पार्टी में आने को गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया मिथिला की बेटी लोक गायिका मैथिली ठाकुर को सलाम करती है। उनका बीजेपी में आना युवाओं और महिलाओं के लिए प्रेरणा है।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने विकास को एक नई दिशा दी है और आने वाले चुनाव में भी यही रफ्तार बरकरार रहेगी।
क्या बिहार चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर?
जब पटना एयरपोर्ट पर मैथिली ठाकुर से पूछा गया कि क्या वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने स्पष्ट कहा, “मेरा उद्देश्य चुनाव लड़ना नहीं है। पार्टी जो आदेश देगी, मैं उसका पालन करूंगी।”
यह बयान उनके उस स्पष्ट रुख को दिखाता है कि वह राजनीति में किसी पद या पावर के लिए नहीं, बल्कि सेवा भाव से आई हैं।

क्यों चुना बीजेपी को?
बीजेपी जॉइन करने से पहले मैथिली ठाकुर ने कहा कि उन्होंने एनडीए सरकार में बिहार के बदलते हालात को नज़दीक से देखा है।
“मुझे विश्वास है कि एनडीए ही बिहार का भविष्य है। बदलाव दिखता है और महिलाओं को आवाज़ मिल रही है,” उन्होंने कहा।
मैथिली ठाकुर: गायकी से राजनीति तक का सफ़र
मैथिली ठाकुर भारत की उन चुनिंदा युवा लोकगायिकाओं में से हैं जिन्होंने लोकगीत, शास्त्रीय संगीत और भजनों के माध्यम से देश-विदेश में पहचान बनाई है। यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। अब उनकी आवाज़ राजनीति में भी गूंजने को तैयार है।
बोनस आया रे! दिवाली से पहले योगी सरकार की ‘सैलरी में मिठास’ स्कीम लाइव