Politics शुरू! फडणवीस vs विपक्ष—EVM पर भी सियासी गर्मी

भोजराज नावानी
भोजराज नावानी

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में कुछ जगह हल्का तनाव दिखा, लेकिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव को कुल मिलाकर शांतिपूर्ण बताया।
फडणवीस का कहना था कि यह चुनाव असल में “grassroot workers का असली टेस्ट” होता है। इसलिए बीजेपी–शिंदे गुट ने अपने कार्यकर्ताओं को स्थानीय स्तर पर गठबंधन करने की फुल फ्रीडम दी थी।

उन्होंने दावा भी किया कि लगभग 75% सीटें जीतने जा रही है—मतलब जीत का confidence भी high और political गर्मी भी full swing में।

लेकिन काउंटिंग क्यों टली? फडणवीस बोले—“ये decision मुझे पसंद नहीं!”

कोर्ट ने 3 दिसंबर को होने वाली वोटों की गिनती को बढ़ाकर 21 दिसंबर कर दिया। इस पर फडणवीस ने कहा— Court और Election Commission autonomous हैं, पर ये फैसला मुझे personally पसंद नहीं आया।”

राजनीतिक भाषा में इसे कहते हैं—“नाराज भी हूं, पर बोलूंगा नहीं… ज़्यादा।”

EVM पर फिर राजनीति — फडणवीस की विपक्ष को ‘Friendly चेतावनी’

फडणवीस विपक्ष पर तंज कसने का मौका भला क्यों छोड़ते?

उन्होंने कहा— जहां EVM रखी हैं, वहां अपने दो कार्यकर्ता अभी खड़े कर लो…क्योंकि जैसे ही नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे, विपक्ष कहेगा कि कुछ गड़बड़ है।

यानी नतीजे आने से पहले ही आरोपों की pre-booking शुरू—Indian Politics Limited Edition™।

चुनाव आयोग पर सीएम की नाराजगी—“पहली बार ऐसा देखा!”

फडणवीस ने साफ कहा— “मेरे इतने सालों के political career में पहली बार देख रहा हूं कि चुनाव हो चुका है पर नतीजे इतने लंबे समय बाद आएंगे। यह democratic spirit के अनुरूप नहीं।”

उन्होंने कहा कि कोर्ट की दखल से delay हुआ, लेकिन इससे सबसे ज़्यादा नुकसान candidates और workers को है, जो हफ्तों से तनाव में नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

और यह भी साफ है—स्थानीय चुनाव भी अब पूरी तरह हाई-वोल्टेज राजनीति का हिस्सा बन चुके हैं।

Virat Kohli के पैर पकड़ने वाले युवक पर जुर्माने का हंगामा!

Related posts

Leave a Comment