“96 लाख वोटर कहां से आए भाई?” – वोटर लिस्ट पर घमासान

भोजराज नावानी
भोजराज नावानी

महाराष्ट्र की राजनीति में गर्मी अक्टूबर की धूप से ज़्यादा तेज हो गई है, और वजह है – 96 लाख ‘वोटर जो पहले थे ही नहीं’। MNS प्रमुख राज ठाकरे ने सीधे चुनाव आयोग से सवाल किया कि “किधर से आए इतने लोग?”

उन्होंने तो यहां तक कह दिया, “जब तक हर घर जाकर वोट गिनती नहीं होती, तब तक चुनाव न कराओ!”

मतलब अब चुनाव से पहले ‘घर-घर वोट सर्वेक्षण योजना’ चालू करने की मांग हो रही है।

‘वोट फिक्सिंग’ की खुली किताब: शिवसेना (UBT) और संजय राउत का हमला

राज ठाकरे अकेले नहीं हैं। शिवसेना (UBT) के संजय राउत बोले, “चुनाव आयोग की लिस्ट में वही ट्रिक चलती है – नाम भी आपका, वोट भी उनका!”

उन्होंने तो साफ-साफ वोट फिक्सिंग का आरोप जड़ते हुए कहा –“1 नवंबर को हम ECI के सामने ‘फर्जी वोट मार्च’ निकालेंगे। आएंगे उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, और जनता भी।”

अब ये ECI ऑफिस है या बिग बॉस का घर, जहां सब ‘नॉमिनेशन’ लेकर पहुंच रहे हैं?

एकनाथ शिंदे बोले – हम तो तैयार बैठे हैं, फर्जी हो या असली!

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और महायुति नेता एकनाथ शिंदे बोले, “हम तो 24×7 चुनाव मोड में हैं, भले वोटर लिस्ट में ‘गणपति’ का नाम हो या ‘गब्बर सिंह’ का – जीत हमारी ही होगी।”

उनकी बातों से ये तो साफ है कि BJP और उनकी टीम को कोई दिक्कत नहीं, क्योंकि जीत का कॉन्फिडेंस Voter ID नहीं देखता।

राहुल गांधी का déjà vu: “मैं तो पहले ही बोल चुका था!”

राहुल गांधी ने कहा कि ये सब उन्हें पहले से पता था

“2024 की वोटर लिस्ट में हेराफेरी हुई थी, अब 2025 में भी वही खेल!”
और फिर बोले– “BJP को वोट चाहिए? वो तो वोटर ही बना लेती है!”

राहुल जी की ये थ्योरी अब “चुनाव आयोग = Excel Sheet Editing Dept.” बन चुकी है।

क्या चुनाव टलेंगे? या वोटर लिस्ट से निकलेगा कोई रहस्य?

अब सवाल ये है कि क्या लोकल बॉडी इलेक्शन 2025 टलेंगे?
राज-उद्धव की मांग है– जब तक ये “9.6 मिलियन भूत वोटर” बाहर न हों, तब तक वोटिंग बंद!
ECI का जवाब अभी बाकी है, लेकिन जनता पूछ रही है:

“भाई! आख़िर इतनी बड़ी लिस्ट में कौन-कौन है? आधार कार्ड मांगे क्या?”

वोटर लिस्ट या हॉरर शो की कास्टिंग?

महाराष्ट्र का चुनाव अब जनता बनाम डेटा एंट्री ऑपरेटर बन चुका है। राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी एक सुर में बोले– “ECI! हमें वोट दो, लेकिन फर्जी वालों को No Entry दो!”

अब देखना ये है कि ECI सफाई देगा या ‘डिलीट बटन’ दबाएगा?

“महुआ गया तो मूड बिगड़ा!” — कुशवाहा के कारण NDA की नींद उड़ी!

Related posts

Leave a Comment