सनातन का महासमुद्र है प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भः गिरिराज सिंह

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र पहुंचकर त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी

महाकुम्भनगर। महाकुम्भ-2025 के अंतर्गत बृहस्पतिवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने तीर्थराज प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान करके खुद को धन्य माना। उन्होंने महाकुम्भ को सनातनी आस्था का महासमुद्र करार दिया। महाकुम्भ के सफल आयोजन को लेकर गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी, सीएम योगी तथा स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद दिया। स्नान के दौरान हुई अनुभूति को दिव्य बताते हुए उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर खुद को सौभाग्यशाली माना। वहीं, भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने पर भी उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और शुभकामनाएं दी।

महाकुम्भ में सफाई व्यवस्था को बताया बेहतरीन

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह प्रयागराज एयरपोर्ट से अरैल घाट पर बने वीआईपी डेक पहुंचे जहां त्रिवेणी संगम में उन्होंने स्नान किया। स्नान के उपरांत उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रयागराज सनातन धर्म का सागर है। अब तक 60 करोड़ लोग यहां पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। यहां की व्यवस्थाएं और साफ-सफाई बेहतरीन है। मेरा मानना है कि दुनिया में इससे बड़ा समागम कहीं नहीं हो सकता। इसके लिए मैं योगी जी और मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं। इसके बाद, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि कुंभ एक महा उत्सव ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की दिव्य धारा है, जहाँ आस्था, श्रद्धा और अध्यात्म का पवित्र संगम होता है। पुण्य सलिला गंगा में डुबकी लगाने मात्र से हृदय निर्मल हो जाता है और मोक्ष की अनुभूति होती है। इस पावन अवसर पर कुम्भ स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मन आनंदित है, आत्मा तृप्त है, हर हर गंगे।

यह भी पढ़ें:जाने हरियाणा की रेखा गुप्ता का दिल्ली विश्व विद्यालय से सीएम तक का राजनीतिक सफर

Related posts