लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस एवं बाल दिवस के अवसर पर सोमवार को माउंट बेरी कॉन्वेंट स्कूल, कल्याणपुर लखनऊ में बच्चों के लिए विशेष जादू शो का आयोजन किया गया। नेहरू जी, जिन्हें बच्चे स्नेहपूर्वक “चाचा नेहरू” कहकर पुकारते हैं, के प्रति सम्मान और बाल दिवस की खुशियों से पूरा विद्यालय उत्साह से भरा दिखाई दिया। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय प्रबंधन एवं अध्यापकों ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए नेहरू जी के जीवन, उनके आदर्शों और बच्चों की शिक्षा व अधिकारों के प्रति उनके समर्पण के बारे में बताया।
इसके बाद बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण रहा विशेष जादू शो, जिसे प्रसिद्ध जादूगर अर्जुन वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। जादूगर ने एक के बाद एक रोमांचक और आश्चर्यचकित कर देने वाले करतब दिखाए—
हवा में उड़ती वस्तुएँ
खाली टोपी से रंग-बिरंगी रूमालों का निकलना
कार्ड मैजिक
गायब होकर वापस आने वाली वस्तुएँ
इन सबने बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे बच्चों से लेकर बड़े छात्रों तक सभी जादुई प्रदर्शनों को देखकर तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह व्यक्त करते रहे। जादू शो के दौरान जादूगर ने बच्चों को कुछ छोटे-छोटे ट्रिक्स सिखाकर उनमें आत्मविश्वास और रचनात्मकता का भाव भी जगाया, जिसे बच्चों ने बड़े उत्साह से अपनाया।

मुख्य अतिथि डॉ. फ़राह अब्बास ने कहा कि बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों को आनंद, सीख और सकारात्मक अनुभव प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास, मानसिक लचीलेपन और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने में विशेष भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाइयाँ और उपहार वितरित किए गए। पूरा दिन बच्चों की हँसी, उत्साह और खुशियों से विद्यालय का वातावरण उत्सवमय बना रहा।
वहीं, प्रिंसिपल डॉ. उज्मा शाहिद ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे में एक विशेष प्रतिभा होती है, जिसे पहचानने और निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “बच्चों का हँसना, सीखना और आगे बढ़ना ही बाल दिवस का वास्तविक उत्सव है। आप सभी बड़े सपने देखें, सकारात्मक सोच रखें और ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ें।” उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन बच्चों की सृजनात्मकता व आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है। अंत में उन्होंने सभी छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके अलावा वरिष्ठ समन्वयक एत्तेफाक अहमद ने कहा कि संस्थान में बच्चों के समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने बताया कि योग कक्षाओं, शारीरिक शिक्षा और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है। साथ ही, इन गतिविधियों के जरिए छात्र-छात्राओं के मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास को भी विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाता है। उनका कहना है कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
