
2024 के स्वच्छ सर्वेक्षण में लखनऊ ने झाड़ू की रफ्तार से छलांग लगाई है — और सीधे तीसरे स्थान पर आ गया! पिछली बार टॉप 10 से बाहर रहे नवाबों के शहर ने इस बार 41 अंकों की शानदार बढ़त दिखाई है।
17 जुलाई को लखनऊ नगर निगम को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। अहमदाबाद पहले, भोपाल दूसरे, और लखनऊ तीसरे स्थान पर रहा।
भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष! RSS की ‘विचारधारा वाली खोज’
निगम बोले: “अब हमारे कूड़े में भी सिस्टमैटिक सुंदरता है!”
स्वच्छता का यह तमगा केवल सफाई का नहीं, बल्कि “WhatsApp ग्रुप्स पर भेजी गई साफ सड़कों की तस्वीरों” का भी फल माना जा रहा है।
शहरवासी अब गलती से गिरी पॉलिथीन उठाने लगे हैं — कहीं रैंकिंग गिर न जाए!
दूसरी ओर यूपी में मॉनसून का ‘बिजली वाला प्रहार’ — 14 की मौत
बारिश में भीगा लखनऊ, लेकिन बाकी यूपी कराह रहा है
जहां राजधानी साफ-सुथरी चमक रही है, वहीं बाकी उत्तर प्रदेश में मॉनसून कहर बनकर टूट पड़ा है। बीते 24 घंटे में 14 लोगों की जान बिजली गिरने और बारिश से चली गई है।
चित्रकूट में रिकॉर्ड 141.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
54 जिलों में औसत वर्षा 13.4 मिमी रही, जो सामान्य से 21% ज़्यादा है।
47 जिलों में आज भी रेड अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी: “छाता हाथ में रखो, लेकिन बिजली से बचकर चलो!”
बिजली गिरने की घटनाओं ने डर बढ़ा दिया है। खेतों में काम कर रहे किसान, खुले में घूम रहे लोग — सभी को चेतावनी दी गई है कि बिजली अब “गिर नहीं रही”, बल्कि “स्नाइपर मोड” में है।
यूपी इन दिनों दो विपरीत तस्वीरें दिखा रहा है — एक ओर लखनऊ का चमकता ‘स्मार्ट सिटी’ अवतार, और दूसरी ओर बाकी जिलों में मौसम का ‘पावरफुल रॉड’ अटैक।
सवाल यह नहीं कि लखनऊ कितना साफ है, बल्कि यह है कि बाकी यूपी कब तक भीगता रहेगा?
RBI में नौकरी का सुनहरा मौका! ग्रेड A और B के 28 पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल