‘मिशन पहचान’: बांग्लादेशी–रोहिंग्या, महापौर ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम!

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह कुछ ज्यादा ही ‘एक्शन मूड’ में दिखाई दी महापौर सुषमा खर्कवाल। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर निगम और ETF टीम लेकर वे शंकरपुरवा-बहादुरपुर वार्ड पहुंचीं — जहाँ अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या की बड़ी तादाद की खबर थी।

जैसे ही महापौर का काफिला अंदर गया, कई युवक “स्प्रिंट मोड” में आ गए, जबकि महिलाएँ अपनी झोपड़ियों में ऐसे गायब हुईं जैसे अचानक फ्लैश मोड ऑन हो गया हो।

“पहचान पत्र दिखाओ…” — जवाब में खामोशी

टीम ने सभी से आधार कार्ड, पासपोर्ट या कोई भी आईडी माँगी। लेकिन जवाब में मिला — साइलेंस थियेटर। ज्यादातर लोगों के पास कोई वैध दस्तावेज़ नहीं मिला, जिस पर महापौर ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

50 अवैध ठेलियाँ जप्त: ‘अब सड़कें साँस लेंगी’

टीम ने मौके से 50 अवैध ठेलियाँ जब्त कीं। लोगों की प्रतिक्रिया — “अच्छा हुआ, अब रोड कम से कम दिखेगी।”

दो टाटा मैजिक भी पकड़ी गईं: ‘कूड़े वाली अंडरग्राउंड सर्विस’ बंद

अभियान के दौरान अवैध रूप से कूड़ा ढोने वाले दो टाटा मैजिक वाहन पकड़े गए। महापौर ने निर्देश दिया कि भारी जुर्माना लगेगा और इस गुप्त कूड़ा सर्विस को बंद किया जाए।

अवैध बिजली कनेक्शन काटने का फरमान

महापौर ने मौके पर SDO को बुलाकर कहा — “बिना परमिशन बिजली नहीं, और बिना पहचान देश में रहना नहीं।”

सभी अवैध कनेक्शन तुरंत काटने का आदेश।

15 दिन का अल्टीमेटम: ‘दस्तावेज़ दिखाओ वरना क्षेत्र खाली करो’

महापौर सुषमा खर्कवाल ने अवैध निवासियों को साफ चेतावनी दी- “15 दिन में वैध पहचान दो, नहीं तो पूरा क्षेत्र खाली करवाया जाएगा।”

लखनऊ में बिना पहचान “स्टे एंड प्ले” की सुविधा बंद।

स्थानीय लोग खुश: ‘अब चैन की नींद आएगी’

स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे सुरक्षा, सफाई और कानून व्यवस्था में सुधार होगा।

अभियान आगे भी जारी रहेगा

महापौर ने कहा — “लखनऊ सुरक्षित रहेगा, और अवैध कब्जा कहीं नहीं चलेगा। अगले 15 दिनों तक लगातार निगरानी रहेगी।”

कोहली का कोहराम—किंग ने फिर जड़ा ताबड़तोड़ शतक- गंभीर का रिएक्शन

Related posts

Leave a Comment