यूपी‑बिहार से लेकर ऑल इंडिया: कोर्ट, सरकार और राजनीति की ताज़ा खबरें

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

राजनीति से लेकर प्रशासन तक, शिक्षा से लेकर सुरक्षा और खेल से लेकर धर्मनगरी तक—उत्तर प्रदेश की आज की तारीख कई बड़े घटनाक्रमों की गवाह बनी।
एक ओर हाईकोर्ट में स्कूल मर्जर को लेकर सरकार की खिंचाई हुई तो दूसरी ओर लखनऊ एयरपोर्ट के पास ऊंची इमारतों पर चला प्रशासन का बुलडोज़र।
बीबीडी ग्रुप पर 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, सपा सांसद पर कोर्ट का गैर-जमानती वारंट, और क्रिकेट प्रेमियों को झटका देते हुए भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज़ रद्द—इन सबके बीच राम मंदिर से सरयू रिवरफ्रंट को जोड़ने की तैयारी और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा लेखपाल की जांच प्रणाली को पलटना, ये सभी ख़बरें आज प्रदेश की धड़कन बनीं।

इस रिपोर्ट में जानिए यूपी की 11 सबसे अहम ख़बरों का संक्षेप, प्रभाव और पृष्ठभूमि—जो हर जागरूक नागरिक को जाननी चाहिए।

धर्म का चश्मा उतार के देखिए हुसैन, अपने से लगेंगे | एक नई दृष्टि

क्रिकेट सीरीज रद्द | भारत–बांग्लादेश वनडे बाधा

17 अगस्त से बांग्लादेश में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज राजनीतिक तनाव के चलते रद्द कर दी गई है। क्रिकेट फैन्स को झटका।

स्कूल मर्जर पर हाईकोर्ट गुस्से में

उ.प्र. हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूल मर्जर की सर्वे रिपोर्ट न होने पर नाराजगी जताई। निर्णय से पहले दरकार है डेटा— वरना हो सकता है ₹1 लाख जुर्माना।

राजा भैया की सास-ससुर की सुरक्षा में खतरा!

भानवी सिंह के ड्रामेबाज़ व्यवहार के बाद राजा भैया की सास-ससुर ने सीपी से लिखी पत्र। उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा बताया गया है।

BJP अध्यक्ष पद की दौड़ तेज, मौर्य–सीतारमण तेज़ दावेदार

जुलाई में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा संभव, निर्मला सीतारमण (पहली महिला), और ओबीसी नेता केशव प्रसाद मौर्य की चर्चा जोरों पर।

लखनऊ एयरपोर्ट के पास इमारतों का ऊपरी मंजिल टूटा जाएगा

15 अवैध ऊँची इमारतों को LDA और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने चिन्हित किया और अगले सप्ताह ऊपरी मंजिल गिरवाने का आदेश जारी किया।

अयोध्या में बनाया जा रहा सरयू रिवरफ्रंट

₹23.46 करोड़ की लागत से श्री राम मंदिर से जुड़े सरयू रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट का काम शुरू, अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी बनाने की दिशा में कदम।

पारिवारिक लाभ योजना में अफसरों की लगाई सेंध

प्रयागराज के डिस्टिक्ट कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह निलंबित, फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्रों द्वारा अपात्र लाभार्थियों को पैसा पहुंचाने का आरोप।

फिरोजाबाद में S.P. पर टिप्पणी—6 पुलिसकर्मी निलंबित

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल, CO की रिपोर्ट के आधार पर छह पुलिसकर्मियों को निलंबित।

लखनऊ में 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति पर रेड

आईटी विभाग ने BBD ग्रुप के संचालकों की 100 करोड़ की बेनामी संपत्तियां जब्त कीं, इनमें अधिकतर दलित नाम पर जमीन शामिल।

हापुड़ में 183 स्कूलों में 340 शिक्षक अधिक!

183 स्कूलों में नियम से मर्जी से भी अधिक शिक्षक तैनात पाए गए—अफसरों की मिलीभगत से यह गड़बड़ी उजागर, शिक्षकों का समायोजन तय होगी।

राजस्व मामलों में लेखपाल को अलविदा

यूपी सरकार ने राजस्व शिकायतों की जांच अब SDM स्तर पर कराने का निर्देश दिया—जनता दर्शन से मिली शिकायतों पर SDM करेगा निर्णय।

आज की ताज़ा खबरों ने दिखाया कि प्रदेश में न्याय व्यवस्था, शिक्षा, संपत्ति, राजनीति और प्रशासन—हर क्षेत्र में हलचल चल रही है। सत्ता और सरकारों की कथित जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं। अगली सुनवाई और प्रेस कॉन्फ्रेंस (जैसे आज 12:30 बजे अखिलेश यादव की) से हमें दिशा मिलने की उम्मीद है।

जब ‘जय भीम’ सिर्फ़ नारा नहीं, इंकलाब बन गया

Related posts

Leave a Comment