
नेपाल की राजनीति में मंगलवार की दोपहर अचानक गर्म हो गई — नहीं, बिजली गुल नहीं हुई थी, बल्कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अचानक इस्तीफ़ा दे दिया।
Gen-Z के ज़बरदस्त विरोध, राजधानी में हुई हिंसा और मंत्रियों के ‘घरेलू फ्लाइट’ लेने के बाद ओली के पास “Resignation Submit” करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा।
5 मंत्री और 21 सांसद बोले: “हमें अब ये सरकार नहीं चाहिए”
सरकार चलाने के लिए मंत्रिमंडल चाहिए और संसद में समर्थन। लेकिन जब 5 मंत्री और 21 सांसद खुद ही “We are done” कहकर निकल लें, तो पीएम साहब को भी समझ आ गया कि अब बात हाथ से निकल गई है।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ सांसदों ने इस्तीफ़ा देने से पहले अपनी Bio में लिखा — “Ex-MP. Blame Gen-Z. #Revolution2025”
आर्मी चीफ ने कहा: “अब बहुत हुआ”
नेपाल आर्मी चीफ ने बयान में कहा कि “देश में अराजकता बढ़ रही है, नेतृत्व में बदलाव ज़रूरी है।”
यानी सेना ने भी इशारों-इशारों में कह दिया —
“भाई, आप अब आराम करो।”
और ओली जी ने इशारा समझते हुए सर्वदलीय बैठक से पहले ही इस्तीफ़ा भेज दिया।
Gen-Z का क्रांतिकारी कमांड: #PM_Logout
सारा गेम प्लान सोशल मीडिया से चला।
-
Twitter पर ट्रेंड किया: #KPOliResign
-
Instagram Reels बनीं: “Oli Out Dance Challenge”
-
Meme Page पर लिखा गया:
“When democracy logs in, dictatorship logs out”
#PM_Logout
सत्ता से बाहर, अब क्या करेंगे ओली?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ओली अब “नेपाली राजनीति में तीसरी बार वापसी की योजना” बनाएंगे — ठीक उसी तरह जैसे पुराने फ़ोन में बार-बार बैटरी डालकर चालू किया जाता है।
लेकिन इस बार Gen-Z ने साफ़ कह दिया है — “No more buffering, we want reboot!”
“हेलो, मैं मंत्री बोल रहा हूँ!” — राज्यपाल को फ़ोन पर मंत्री बनने की कोशिश