पत्रकार ऋतिका सिंह — Big B को सिखाया डेटिंग का नया ‘लव-गणित’

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

“Kaun Banega Crorepati”? नहीं भैया — “Kaun Banega Cupid!”

KBC सीजन 16 का एक एपिसोड ऐसा आया जिसने केवल ज्ञान ही नहीं, Gen Z का ‘दिल-दिमाग़’ भी खोल दिया। दिल्ली की युवा पत्रकार ऋतिका सिंह, जो पेशे से रिपोर्टर हैं और शौक से रिश्तों की डॉक्टर, जब हॉटसीट पर पहुंचीं — तो गेम से ज़्यादा चर्चा उनके ‘डेटिंग टर्म्स’ ने बटोरी!

Breadcrumbing पर बिग बी की मासूमियत और ऑडियंस का ठहाका!

जैसे ही ऋतिका ने कहा कि Gen Z रिलेशनशिप में Breadcrumbing आम हो गया है, अमिताभ बच्चन बोले:

Breadcrumbing मतलब रोटी खाना?

बस क्या था! सेट पर LOL Tsunami आ गई! फिर ऋतिका ने विस्तार से बताया — ये ‘रोटी के टुकड़े’ नहीं, बल्कि feelings के crumbs होते हैं जो लड़के-लड़कियां एक-दूसरे को भेजते रहते हैं — बिना सीरियस हुए।

Situationship: रिश्ता है या नहीं, ये खुद भी नहीं जानते!

“न प्यार, न दोस्ती – बस थोड़ी भावनात्मक चिट-चैट!”

Situationship वो ‘रिश्ता’ है जिसमें कुछ है भी, और शायद कुछ नहीं भी। दोनों एक-दूसरे के काफ़ी क़रीब होते हैं, लेकिन किसी रिश्ते का लेबल लगाने से कतराते हैं।

Big B ने पूछा:

“तो ये Tinder पर स्वाइप करके नहीं, सोच समझकर delay करने वाली डेटिंग है?”

रितिका हँसते हुए बोलीं — “बिलकुल सर, बिना DTR (Define The Relationship) के ही सब चलता है!”

Benching: जब ‘तू है कहीं रिज़र्व सीट पर’

Benching में सामने वाला आपको emotionally park करके रखता है, लेकिन main squad में शामिल नहीं करता। आप उसके DM में रह सकते हैं, लेकिन दिल में नहीं।

बिग बी बोले:

“मतलब IPL में टीम की जर्सी तो मिल गई, पर मैदान में उतरने का नंबर नहीं आया!”

Orbiting: रिलेशनशिप टूटा, लेकिन Insta Story अब भी देख रहे!

Orbiting वो ‘Ex-ish’ व्यवहार है जब कोई इंसान आपसे बात नहीं करता, लेकिन आपकी हर सोशल पोस्ट पर निगाह रखता है।

ऋतिका बोलीं:

“सर, ये digital जासूसी है! एक तरह की ghosting + stalking hybrid!”

Big B बोले:

“तो फिर… digital Dracula हो गए सब!”

Cushioning: एक गया तो दूसरा स्टैंडबाय में है!

Cushioning यानी रिश्ता अभी चल रहा है, पर backup पहले से सेट है।

“Ye dil maange more — अब एक नहीं, दो-दो!”

ऐसे लोग flirting में रेटिंग बढ़ाते हैं, लेकिन कभी serious नहीं होते।

Love Bombing: जब प्यार, attention और gifts की बमबारी हो!

कभी सुना है इतना प्यार कि दम घुट जाए? वही होता है Love Bombing में।

बिग बी बोले:

“हमारे ज़माने में तो ग़ालिब की शायरी से impress करते थे, अब PayTM से bomb फोड़ते हैं!”

Simmer Dating: जल्दी नहीं, धीमे पकाओ रिश्ता!

Simmer Dating यानी धीरे-धीरे बॉन्डिंग, इंस्टेंट रिलेशन नहीं।

ऋतिका बोलीं:

“सर, ये डेटिंग का ‘slow cooker’ वर्जन है — microwave नहीं।”

Social Dating: साथ शॉपिंग, साथ झाड़ू-पोछा!

Gen Z का मानना है कि रिश्ता तभी टिकेगा जब काम और क्रश दोनों साथ निभाए जाएं।

रिश्ते में लाड़ नहीं, “logistics भी important हैं” — बोले ऋतिका।

Gen Z’s Love Rulebook: Old Romance, New Vocabulary!

आज के रिश्तों में ‘I love you’ की जगह “You up?” और ‘Will you marry me?’ की जगह “Wanna grab coffee and maybe trauma-bond?” ने ले ली है।

Big B बोले:

“रिश्तों के इतने नए नाम हैं कि शेक्सपियर भी शरमा जाए!”

KBC बना ‘Kaun Banega Couple Therapist’

इस एपिसोड ने सिर्फ करोड़पति नहीं बनाया, बल्कि जनता को Gen Z के रिलेशनशिप मंत्र भी सिखाए।

अब लोग Google नहीं, KBC क्लिप्स से Breadcrumbing और Benching का मतलब सीख रहे हैं!

अगली बार अगर कोई आपको orbit करे, तो आप उसे breadcrumb कर सकते हैं — लेकिन प्यार?
वो तो ‘Simmer’ होना चाहिए ना, दोस्त!

Gen-Z ने किया नेपाल संसद में Snapchat Protest! देखें वीडियो

Related posts

Leave a Comment