“केजीबीवी: जहां बेटियां पढ़ती ही नहीं, पंच मारकर आत्मनिर्भर भी बनती हैं!”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। बेटियों की शिक्षा अब सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि किक-बॉक्सिंग, कोडिंग और करियर काउंसलिंग तक जा पहुंची है। और इसके पीछे है — कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) की शानदार पहल।

746 स्कूल, 1.21 लाख बेटियां — “रुकना नहीं है अब!”

उत्तर प्रदेश के शैक्षिक रूप से पिछड़े ब्लॉकों में फैले 746 KGBV स्कूल अब बेटियों की शिक्षा की रेस्क्यू टीम बन चुके हैं।
यहां शिक्षा के साथ मिलता है:

मुफ़्त आवास

पौष्टिक भोजन

Digital Learning

Life Skills

और हां… आत्मरक्षा में ‘ब्लैक बेल्ट’ बनने का मौका भी!

75% सीटें SC/ST/OBC और अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियों के लिए आरक्षित हैं।

स्मार्ट क्लास से स्मार्ट बेटियां – डिजिटल इंडिया का असली ‘डाउनलोड’

किसी ने ठीक ही कहा है –

“स्मार्टफोन से ज्यादा स्मार्ट हो रहीं हैं केजीबीवी की बेटियां!”

हर स्कूल में ICT लैब

स्मार्ट क्लास

Khan Academy के ऑनलाइन अभ्यास

IIT गांधीनगर का “Curiosity Program”

और “Ek Shabd Ek Sutra” जैसे क्रिएटिव इनिशिएटिव्स

यहां बच्चियां AI से कम और EQ से ज्यादा लैस हो रही हैं!

“किसी से डरने की जरूरत नहीं” – क्योंकि अब जूडो-कराटे आती है!

9.55 लाख बालिकाएं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले चुकी हैं।
और क्या चाहिए? हां…

CCTV

सिक्योर बाउंड्री

महिला सुरक्षा गार्ड

ऑनलाइन अटेंडेंस

और हेल्पलाइन डिस्प्ले

अब यहां सिर्फ पढ़ाई नहीं, “परेशान करने वालों की पिटाई” का आत्मविश्वास भी मिलता है।

“एक केजीबीवी – एक खेल” और लड़कियां बन गईं ‘गोल मशीन’

222 बालिकाएं राज्य स्तरीय खिलाड़ी

35 ने राष्ट्रीय स्तर पर झंडा गाड़ा

कबड्डी से लेकर कराटे तक, KGBV में “Games Period” अब “Game Changer” बन चुका है।

जीवन कौशल + डिजिटल दक्षता = तैयार है ‘नई भारत की नारी’

लड़कियां अब सिर्फ सपने नहीं देखतीं, उन्हें Excel शीट में प्लान भी करती हैं!

1.87 लाख को वित्तीय साक्षरता

2.28 लाख को डिजिटल स्किल्स

1.03 लाख को Power Angels के रूप में ट्रेंड किया गया

45,000+ सुगमकर्ता और 38,000 शिक्षिकाएं दीक्षा ऐप पर प्रशिक्षित

अब रिपोर्ट कार्ड में सिर्फ ग्रेड नहीं, ग्रेस भी दिखती है!

Inspirational Girls, Inspirational Goals

ये स्कूल सिर्फ पढ़ाते नहीं, पंख भी लगाते हैं!

उन्नाव की अर्चना निषाद – U19 वर्ल्ड कप विजेता टीम की मेंबर

अमरोहा की निधि – बनीं SDM

महोबा की निंदा खातून – MBBS में सिलेक्शन

प्रयागराज की संध्या और प्रतापगढ़ की रिया – पहुंचीं जापान

विकास की नई नींव – लैब, जिम और म्यूजिक के साथ

KGBV स्कूलों को मिल रही हैं शानदार सुविधाएं:

कंप्यूटर लैब

एस्ट्रोनॉमिकल लैब (हाँ! तारे देखने वाली)

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स

Open Gym

सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

हेल्थ चेकअप

अब स्कूल जाना मतलब सिर्फ पढ़ना नहीं, जिंदगी को जीना सीखना भी है।

“शिक्षक दिवस पर बेटियों को मिली सबसे बड़ी क्लास – सशक्त बनने की”

KGBV ने ये साबित कर दिया है कि शिक्षा का असली मतलब होता है –

“बेटी को कल की परीक्षा नहीं, जिंदगी की हर चुनौती के लिए तैयार करना।”

शिक्षक दिवस पर इस तरह की पहलें हमें बताती हैं कि जब सरकार, समाज और स्कूल साथ चलें — तो सिर्फ बेटियां नहीं, देश भी आगे बढ़ता है।

श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर चला प्रशासन का बुलडोजर, एनिमल हाउस ध्वस्त

Related posts

Leave a Comment