Bigg Boss 19: इगो, ड्रामा और सलमान का गुस्सा – फरहाना की ‘फरारी’ तय?

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर का तापमान भी 50 डिग्री तक पहुंच चुका है! हर हफ्ते नया झगड़ा, नई चाल और अब… नया फटकारा — और इस बार टारगेट बनी हैं Farhana Bhatt!

सलमान खान बोले: “इतना Ego क्यों है फरहाना?”

ताज़ा प्रोमो में सलमान खान ने जिस अंदाज़ में फरहाना भट्ट की क्लास लगाई है, उससे तो घर की दीवारें भी शर्मा गई होंगी। उन्होंने कहा:

“आपका इगो इतना बड़ा है कि आप खुद को पता नहीं क्या समझती हैं। आप एक औरत होकर दूसरी औरत को ‘दो कौड़ी’ कह रही हैं?”

Audience को यही सुनकर लगा झटका! फरहाना ने सफाई दी – “मैं बहुत गुस्से में थी…” लेकिन सलमान ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए बोला:

“दिलाऊं मैं आपको गुस्सा?”

क्या फरहाना होंगी घर से बाहर?

Promo में सलमान ये तक कहते हैं कि Farhana को घर में नहीं होना चाहिए। अब सवाल ये उठता है — क्या ये सिर्फ डांट तक सीमित रहेगा या फिर eviction card भी खुलेगा?

Audience का भी यही रिएक्शन है:

“भाईजान ने जब किसी को हटाने का mood बना लिया, तो समझो गेम over!”

“केजीबीवी: जहां बेटियां पढ़ती ही नहीं, पंच मारकर आत्मनिर्भर भी बनती हैं!”

Related posts

Leave a Comment