ISRO ने लॉन्च की Blue Bird Block-2 Satellite, सीधे फोन में मिलेगा नेटवर्क

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

अगर आपके मोबाइल में कभी “No Network” दिखा है, तो अब कहानी बदलने वाली है। भारत ने अंतरिक्ष से सीधे मोबाइल कनेक्टिविटी देने की दिशा में ऐतिहासिक छलांग लगा दी है। ISRO ने Blue Bird Block-2 Satellite को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है, जिससे भविष्य में मोबाइल टावर की जरूरत लगभग खत्म हो सकती है।

श्रीहरिकोटा से अंतरिक्ष तक: ISRO का 101वां मिशन

बुधवार को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ISRO के बाहुबली रॉकेट LVM3 ने Blue Bird Block-2 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह ISRO का 101वां मिशन और साल का आखिरी मिशन भी है।

ISRO चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन के मुताबिक, 6100 किलोग्राम वजनी यह सैटेलाइट अब तक भारत के लॉन्च व्हीकल द्वारा उठाया गया सबसे भारी पेलोड है।

क्या सच में खत्म हो जाएंगे मोबाइल टावर?

आज की तारीख में 4G-5G नेटवर्क के लिए हर कुछ किलोमीटर पर मोबाइल टावर चाहिए। लेकिन Blue Bird Block-2 इस सिस्टम को ही पलट देगा।

कैसे?

  • यह सैटेलाइट Low Earth Orbit (LEO) में स्थापित होगी
  • इसमें लगा है 223 वर्ग मीटर का विशाल एंटीना
  • यह सीधे सामान्य 4G-5G स्मार्टफोन से कनेक्ट होगा
  • कोई नया हार्डवेयर, डिश या एंटीना नहीं चाहिए

मतलब — फोन वही, नेटवर्क आसमान से!

Direct Satellite to Mobile Connectivity कैसे काम करेगी?

अगर सैटेलाइट अपनी तय कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हो जाती है और टेस्टिंग पास करती है, तो:

  • गांव, जंगल, पहाड़, समुद्र — हर जगह नेटवर्क
  • मोबाइल टावर पर निर्भरता खत्म
  • आपातकालीन संचार में क्रांति
  • डिजिटल इंडिया को अंतरिक्ष से ताकत

यानी अब नेटवर्क की रेंज नहीं, सैटेलाइट की Reach मायने रखेगी।

भारत के स्पेस इतिहास में क्यों है यह मिशन खास?

 भारत का सबसे भारी सैटेलाइट मिशन
 Direct 5G Satellite Connectivity की दिशा में बड़ा कदम
 Global Telecom Revolution में भारत की एंट्री
 Space + Digital India का Powerful Combination

अब मोबाइल टावर ढूंढते नहीं, आसमान से नेटवर्क उतरेगा!

Related posts

Leave a Comment