
IPL 2026 सीजन शुरू होने से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बड़ी राजनीतिक और सामाजिक बहस के केंद्र में आ गई है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे के बीच KKR द्वारा बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने पर भारी नाराज़गी देखने को मिली।
अब इस विवाद पर BCCI ने सख्त रुख अपनाते हुए KKR को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दे दिया है।
मुस्तफिजुर रहमान नहीं खेलेंगे IPL 2026
IPL 2026 ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान एकमात्र बिकने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी थे। लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा लगातार बढ़ता गया। KKR के को-ओनर शाहरुख खान तक से अपील की गई कि खिलाड़ी को रिलीज किया जाए।
अब BCCI ने इस मामले में फुल एंड फाइनल फैसला ले लिया है।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया का बयान
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ANI से बातचीत में कहा, “हाल ही में जो घटनाएं सामने आई हैं, उन्हें देखते हुए BCCI ने KKR को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया है। अगर फ्रेंचाइजी रिप्लेसमेंट चाहती है, तो BCCI इसकी अनुमति देगा।”
यानी:
- Release confirmed
- Replacement allowed
- No confusion left
Fans Reaction: Cricket से पहले Country?
सोशल मीडिया पर ट्रेंड:

- #ReleaseMustafizur
- #BoycottKKR
- #NationFirst
फैंस का साफ कहना था — “IPL entertainment है, लेकिन ethics optional नहीं।”
Form अच्छी थी, Yorkers भी lethal… लेकिन 2026 में सिर्फ cricket skill काफी नहीं है boss! IPL अब सिर्फ league नहीं, public sentiment test भी है।
BCCI ने Team India Selection पर भी दिया अपडेट
इसी बातचीत में देवजीत सैकिया ने बताया कि भारत vs न्यूजीलैंड ODI Series (3 मैच), शुरुआत: 11 जनवरी। आज selectors मीटिंग दोपहर में Team India squad का ऐलान। यानि क्रिकेट कैलेंडर on track है, controversy के बावजूद।
IPL 2026 अब सिर्फ क्रिकेट नहीं, public perception management का भी खेल बन चुका है।
हर बात पर आँसू, हर किसी पर दोष—शास्त्र भी परेशान, साइकोलॉजी भी!
