
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार छठवें दिन भी इंडिगो की 350 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द होने से एयरपोर्ट पर उड़ान की जगह उफान देखे गए। शनिवार को 800+ उड़ानें रद्द थीं, यानी एयरलाइन का ऑपरेशन लगभग कबाड़ मोड में पहुंच गया है।
सरकार भी आखिरकार जागी—और रविवार रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को फुल रिफंड देने का आदेश दिया।
इंडिगो फ्लाइट्स का बुरा हाल—Airports साइलेंट, Passengers वायलेंट
कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु समेत देश के बड़े एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द रहीं।
हालत यह है कि लोग एयरपोर्ट जाना ही कम कर चुके हैं, क्योंकि पहुंचकर बोर्डिंग से पहले फ्लाइट Cancelled का मैसेज मिलना अब नॉर्मल हो चुका है।
DGCA ने इस बीच इंडिगो के Accountable Manager को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है— मतलब “ये क्या चल रहा है भाई?” सरकार की भाषा में।
सरकार का बड़ा फैसला: Economy Class किराए पर Cap
देश में “महंगाई उड़ानों” पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने इकोनॉमी क्लास के एयरफेयर पर किराया कैपिंग लगा दी है।
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम भी इस फैसले से खुश दिखे— कहा: “जब तक एयरलाइन सेक्टर में मनमानी चलती रहेगी, कीमतों पर कंट्रोल ही जनता का सेफ्टी बेल्ट है।” सीधे शब्दों में— जनता अब टिकट खरीदते समय kidney बेचने जैसा महसूस नहीं करेगी।
DGCA की सख्ती—24 घंटे में जवाब दो, वरना…
DGCA ने इंडिगो को एक सख्त नोटिस भेजा है:

- 24 घंटे में बताएँ आपने फ्लाइट ऑपरेशन्स को कैसे लोडिंग कर रखा है
- नहीं बताया → एकतरफा फैसला, सीधी कार्रवाई
लग रहा है अगले कुछ दिनों में एयरलाइन की क्लास ऑन बोर्ड नहीं, ऑफिस के अंदर लगने वाली है।
एयरलाइन Down → रेलवे Up
फ्लाइट्स रद्द—रेलवे की बल्ले-बल्ले!
रेलवे ने 3 दिन में 89 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर दिया है।
लोकोमोटिव बोल रहा है— “जब-जब विमान संकट में आएंगे, तब-तब जमीन हमारा साथ निभाएगी।”
स्पाइसजेट और एयर इंडिया भी extra flights चला रहे हैं। Aviation fraternity में Firefighting mode एक्टिव है।
IndiGo का यह क्राइसिस अब केवल एयरलाइन का मुद्दा नहीं रहा—यह यात्रियों की सुरक्षा, प्राइसिंग और ऑपरेशनल मैनेजमेंट पर बड़ा सवाल है। सरकार के कदम तेज हैं, लेकिन फ्लाइट्स कब नॉर्मल होंगी—यह अभी भी Mystery Mode में है।
Su-57 Deal: रूस बोला— चाहिए? बना लो खुद! भारत बोला—Deal Done
