टिश्यू पेपर ने रोक दी फ्लाइट! लखनऊ में IndiGo की इमरजेंसी लैंडिंग

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

दिल्ली से बागडोगरा जा रही IndiGo की फ्लाइट 6E 6650 रविवार सुबह अचानक सुर्खियों में आ गई, जब विमान में बम होने की धमकी मिली। अलर्ट मिलते ही पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया।

एयरलाइन के मुताबिक, 18 जनवरी 2026 को सुरक्षा से जुड़ी जानकारी मिलने के बाद तय प्रोटोकॉल फॉलो किया गया और संबंधित एजेंसियों को तुरंत सूचना दी गई।

08:46 AM पर ATC Alert, 09:17 पर Emergency Landing

एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सुबह 08:46 बजे खतरे की सूचना मिली। इसके बाद फ्लाइट ने 09:17 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को Isolation Bay में खड़ा कराया गया।

जहां boarding pass काम नहीं करता, वहां एक टिश्यू पेपर पूरे सिस्टम को हिला देता है…

टॉयलेट में मिला Handwritten Note, बढ़ी चिंता

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि विमान के शौचालय में टिश्यू पेपर पर हाथ से लिखा संदेश मिला, जिसमें लिखा था — “Plane mein bomb hai.”
इसी नोट के बाद पूरे विमान में अलर्ट जारी किया गया।

CISF और Bomb Squad की Joint Operation

लखनऊ पहुंचते ही CISF और बम निरोधक दस्ते ने विमान को घेरा। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट परिसर में भी व्यापक तलाशी शुरू की गई।

फ्लाइट में कुल 230 यात्री (222 वयस्क, 8 बच्चे), 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर्स सवार थे।

Security First: Panic नहीं, Protocol

इंडिगो ने बयान में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है। फिलहाल धमकी की सत्यता की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई सुरक्षा रिपोर्ट के आधार पर होगी।

आज के दौर में aviation security सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि human behavior और misinformation से भी जूझ रही है। एक छोटा-सा नोट पूरे एयर ट्रैफिक को डायवर्ट कर सकता है — यही आज की हकीकत है।

मराठी मानुस नहीं, मैनेजमेंट जीता! नगर निगम में BJP आगे

Related posts

Leave a Comment