देश का गर्व — WCWC 2025 जीत ने बताया भारतीय नारी सब पर भारी

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आखिरकार वह कर दिखाया, जिसका इंतजार पूरा देश बरसों से कर रहा था।
साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने ICC Women’s Cricket World Cup 2025 जीत लिया है — और इसके साथ ही पूरे देश में जश्न का माहौल है।

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ऐलान किया है कि विजेता टीम को ₹51 करोड़ का नकद इनाम दिया जाएगा।
जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विराट कोहली और जय शाह तक — हर कोई इस ऐतिहासिक पल पर गर्व जता रहा है।

“PM मोदी बोले – विज्ञान का सम्मेलन बाद में, पहले बात देश की बेटियों की!”

उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ESTIC 2025) में पीएम मोदी ने कहा – “पूरा भारत अपनी महिला क्रिकेट टीम की सफलता से बेहद खुश है। यह भारत का पहला महिला विश्व कप है, हमें आप पर गर्व है। आपकी सफलता देशभर के युवाओं को प्रेरित करेगी।”

मतलब साफ है — विज्ञान थोड़ा इंतज़ार कर सकता है, लेकिन क्रिकेट नहीं!

“क्रिकेटर्स और नेताओं के ट्वीट्स से भरा X (Twitter)”

विराट कोहली ने लिखा – “आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा, आपने अपने निडर क्रिकेट और विश्वास से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। शाबाश हरमन और टीम। जय हिंद।”

जय शाह (ICC अध्यक्ष) ने कहा – “यह ऐतिहासिक उपलब्धि महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत है।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा – “टीम ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है।”

“हरमनप्रीत कौर: भांगड़ा, संस्कार और सेंचुरी ऑफ़ गोल्ड”

मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने जो किया, उसने सबका दिल जीत लिया — पहले भांगड़ा किया फिर जय शाह के पैर छू लिए।
“इतिहास तो बनाया ही, अब संस्कार से भी दिल जीत लिया!”

“डायना एडुल्जी बोलीं – टीम ने शानदार प्रदर्शन किया”

भारत की पूर्व क्रिकेटर डायना एडुल्जी ने कहा – “यह भारत के लिए गर्व का क्षण है। महिला क्रिकेट ने अब अपनी अलग पहचान बना ली है।”

वहीं IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा –“यह वही क्षण है जो 1983 में पुरुष क्रिकेट के लिए था — अब महिला क्रिकेट की बारी है।”

“नारीशक्ति की उड़ान: पूरी दुनिया देख रही भारत को”

ओडिशा के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ट्वीट किया – “भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है, पूरी दुनिया अब भारत की ‘नारीशक्ति’ को देख रही है।”

और JDU प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा – “यह सालों की मेहनत का फल है, मां भारती को गौरवान्वित किया है।”

कभी “कप” सिर्फ चाय के लिए मशहूर था, अब वो “वर्ल्ड कप” बनकर देश की बेटियों के हाथ में चमक रहा है। अब लड़कियां सिर्फ विकेट नहीं ले रहीं — दिल और इतिहास दोनों जीत रही हैं!

“हरमनप्रीत कौर और टीम इंडिया को सलाम — अब अगला मिशन: मर्दों को भी सिखाओ कि वर्ल्ड कप कैसे जीता जाता है!”

सुविधा फीस: BEO का रिश्वत ऑडियो वायरल, शिक्षा विभाग में मच गया बवाल

Related posts

Leave a Comment