एटकिंसन ने किया वार – 224 पर सिमटी इंडिया की ‘बल्लेबाज़ी कथा’

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 224 रनों पर सिमट गई

करुण नायर बने ‘One-Man Show’

भारत की ओर से करुण नायर ने सबसे ज़्यादा 57 रन बनाए। जब पूरी टीम विकेट गिराने की होड़ में थी, करुण एक छोर संभाले रहे। उन्होंने कुछ उम्दा शॉट्स खेले, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ों ने उनका साथ नहीं दिया।

“करुण ने रन बनाए, बाकी ने दर्शक गिनती बढ़ाई!”

गस एटकिंसन का पांच विकेट ‘धमाका’

इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके। उनके साथ जोश टंग ने भी अपनी धारदार गेंदों से 3 विकेट निकाल लिए। पहले सत्र में ही भारत ने 4 विकेट सिर्फ 20 रन के भीतर गंवा दिए, जिससे पूरी पारी दबाव में आ गई।

सीरीज़ की स्थिति: इंग्लैंड 2-1 से आगे

इंग्लैंड पहले ही इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से आगे है। अगर भारत यह टेस्ट नहीं जीत पाया, तो सीरीज़ हाथ से निकल सकती है।

कहां चूकी टीम इंडिया?

  • टॉप ऑर्डर एक बार फिर नाकाम

  • शॉर्ट गेंदों पर खराब शॉट सलेक्शन

  • पिच पर टिकने का संयम नहीं दिखा

  • मिडिल ऑर्डर में लय की कमी

आगे क्या?

अब निगाहें इंग्लैंड की पहली पारी पर होंगी। भारत को वापसी करनी है, और इसके लिए गेंदबाज़ों को करना होगा चमत्कार।

“करुण के अलावा बाकी बल्लेबाज़ों का हाल ऐसा था जैसे Wi-Fi चला तो Netflix खुला, नहीं चला तो मैच भी खत्म!”

मस्जिद पर भगवा फहराया, सोशल पोस्ट से भड़के हालात, पुलिस अलर्ट मोड में

Related posts

Leave a Comment