लालू का सुप्रीम झटका, भोपाल में ड्रग बुलडोजर, IMF बोले 6.4%, कैलाश यात्रा

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

लालू यादव ने CBI दर्ज एफआईआर को चुनौती दी थी — लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने जल्दी सुनवाई इनकार कर दिया। अगली सुनवाई 12 अगस्त तय हुई है।
उन्होंने तर्क प्रस्तुत किया कि 26 जुलाई से 2 अगस्त तक उनके परिवार पर आरोप तय किए जा रहे हैं और इसलिए तुरंत सुनवाई होनी चाहिए थी, पर अदालत ने मामला समय पर नहीं उठाया।

भोपाल में ड्रग माफिया को बुलडोजर की सजा

यासीन अहमद सहित ड्रग तस्करों की संपत्ति — मदरसा, फार्म हाउस, वेयरहाउस — लगभग ₹50 करोड़ की पुलिस ने जब्त की।
उनपर आरोप हैं — ड्रग्स तस्करी, महिलाओं का यौन शोषण, बेरहमी से युवक पीटना। कार्रवाई में बुलडोजर चलाकर संपत्ति ध्वस्त की गई।

IMF की रिपोर्ट में भारत की विकास दर 6.4% रहती

IMF ने वित्त वर्ष 2025‑26 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर को 6.4% रहने का अनुमान जताया। विश्व आर्थिक परिदृश्य में इस आंकड़े को उत्साहवर्धक माना जा रहा है।

किन्नर कैलाश यात्रा बारिश की वजह से रोकी गई

हिमाचल में भारी बारिश के कारण यात्रियों के रास्ते में लैंडस्लाइड और फिसलन बनी।
— 70 श्रद्धालुओं को राती में रेस्क्यू किया गया।
— किन्नोर पुलिस ने सुरक्षा दृष्टिकोण से यात्रा स्थगित कर दी।

दिल्ली में एक CA ने हीलियम गैस भरकर आत्महत्या की

बाराखंभा मार्केट में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने आत्महत्या की मार्कर सोशल पोस्ट छोड़ी —

“मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है…”
इस घटना ने मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर चिंताएं तेज़ कर दी हैं।

उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते श्रद्धालुओं को रोका गया

उफान नदी और टूट चुके मार्गों के कारण केदारनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग और गौरीकुंड पर रोक दिया गया।

झालावाड़ में बीजेपी किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन

झालावाड़ स्कूल हादसे के विरोध में बीजेपी किसान मोर्चा ने अप्रत्याशित रूप से प्रदर्शन किया —यह विरोध चौंकाने वाला था क्योंकि प्रदेश में पार्टी की ही सरकार है।

महाराष्ट्र: फडणवीस ने ‘मंत्रियों को चेताया’

मंत्रियों को निर्देश दिए गए —

“विवाद पैदा मत करो, सरकार की छवि खराब होती है, और भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा।”

कामचटका में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप और सुनामी

रूसी साइबेरिया के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार सुबह भूकंप आया, जिसकी 8.8 तीव्रता थी।
सुनामी की तेज लहरों ने इमारतें ताश के पत्तों की तरह बहा दीं।
तबाही के चलते जापान और रूस के तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकाल लिया गया

राजनीतिक गलियारों से न्यायालय तक,
आपदा से आर्थिक रिपोर्ट तक,
धार्मिक यात्रा से मानसून संक्रमण तक,
— और अंतरराष्ट्रीय खतरे से सकुशल निकासी तक
आज की खबरें बताती हैं कि भारत और दुनिया में विविध घटनाएं एक साथ चलते हैं।

जयशंकर का पंच: खून और पानी एक साथ नहीं बहते, पाक अब प्यासा रहेगा!

Related posts

Leave a Comment