बीआरडी हॉस्टल में रहस्य! डॉक्टर बेड पर मृत मिले, सुसाइड या कुछ और?

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

गोरखपुर के बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 32 वर्षीय डॉ. अबिषो डेविड, जो कि एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत थे, अपने हॉस्टल रूम में मृत पाए गए। डॉ. डेविड, केरल के तिरुअनंतपुरम ज़िले से थे और मेडिकल कॉलेज के पीजी बॉयज़ हॉस्टल में रह रहे थे।

देश में ना शीशा टूटा, ना साया हिला – ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान हिला

कमरा अंदर से बंद, दरवाज़ा तोड़कर मिली बॉडी

जब डॉ. डेविड रोज़ाना की तरह विभाग में समय पर नहीं पहुंचे, तो विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार ने स्टाफ को उनके रूम पर भेजा। कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था और खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर दरवाज़ा तोड़ा गया और डॉ. डेविड का शव बेड पर पड़ा मिला।

सुसाइड नोट की अफवाहें, पुलिस का इनकार

घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन, सीनियर डॉक्टर और गुलरिहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कमरे से सुसाइड नोट मिला है, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी सच्चाई सामने

फॉरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विभागाध्यक्ष का कहना है कि “मौत के पीछे का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, हम पुलिस को पूरा सहयोग दे रहे हैं।”

क्या मानसिक तनाव वजह बना?

कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने कहा, “घटना बेहद दुखद है। जाँच की जाएगी कि कहीं मानसिक दबाव, पारिवारिक परेशानी या कोई और वजह तो नहीं थी।”

जिम्मेदार और मृदुभाषी डॉक्टर थे डॉ. डेविड

साथी डॉक्टरों के अनुसार डॉ. अबिषो डेविड बेहद समर्पित, शांत स्वभाव और जिम्मेदार डॉक्टर थे। उनकी असमय और रहस्यमयी मृत्यु ने पूरे मेडिकल समुदाय को सदमे में डाल दिया है।

अब सवाल यह उठता है…

  • क्या यह मामला आत्महत्या का है?

  • क्या किसी ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया?

  • क्या कोई गहरा राज़ इस मौत के पीछे छुपा है?

इन सभी सवालों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही सामने आएंगे। तब तक के लिए कॉलेज परिसर में शोक और सन्नाटा पसरा है।

11 जुलाई 2025 – सभी 12 राशियों के लिए दैनिक भविष्यफल

Related posts

Leave a Comment