
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन लेना लाखों स्टूडेंट्स का सपना होता है, लेकिन अब IIT का सपना सिर्फ JEE मेन या एडवांस पर ही नहीं रुका! जी हाँ, अब कुछ IIT संस्थान ऑनलाइन कोर्सेज भी ऑफर कर रहे हैं, जिनमें दाखिले के लिए JEE क्लियर करना जरूरी नहीं! आइए जानें किन-किन IIT में डाटा साइंस, AI और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़े शानदार कोर्सेज मिल रहे हैं।
पंजाब एंड सिंध बैंक में 30 रिलेशनशिप मैनेजर पदों पर भर्ती
IIT मद्रास: डाटा साइंस और AI का पावरहाउस!
IIT मद्रास अब स्टूडेंट्स को ऑनलाइन B.Sc. इन डाटा साइंस, B.Sc. इन प्रोग्रामिंग एंड डाटा साइंस और M.Tech इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कोर्स ऑफर कर रहा है। इसके लिए JEE क्लियर करने की ज़रूरत नहीं, बस कुछ शर्तें हैं जो ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेंगी।
IIT गुवाहाटी: बैचलर ऑनर्स में धमाल!
IIT गुवाहाटी ऑनलाइन B.Sc. ऑनर्स इन डाटा साइंस एंड AI कोर्स ऑफर कर रहा है। आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून 2025 है और क्लासेस 1 सितंबर से शुरू होंगी। साथ ही, गुवाहाटी कई छोटे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स भी चला रहा है।
IIT बॉम्बे: फ्री से PG तक!
IIT बॉम्बे में भी मजेदार ऑनलाइन प्रोग्राम्स मिल रहे हैं। चाहे AI, Applied Data Science, या फिर PG डिप्लोमा – सब कुछ NPTEL और स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध है। कुछ कोर्स तो फ्री भी हैं, है न जबरदस्त बात!
IIT कानपुर: Python से Cyber Security तक!
IIT कानपुर ने Python प्रोग्रामिंग, साइबर सिक्योरिटी और AI जैसे ऑनलाइन कोर्स ऑफर किए हैं। इसके अलावा ई-मास्टर नाम का नया पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम भी है, जो प्रोफेशनल्स के लिए बेहतरीन मौका है।

IIT रुड़की: AI, ML और डाटा साइंस का हब!
IIT रुड़की ऑनलाइन शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट और PG डिप्लोमा कोर्स में AI, Machine Learning और Data Science के कोर्स ऑफर कर रहा है। NPTEL और स्वयं पोर्टल के जरिए इनमें एडमिशन लेना आसान है।
IIT का नाम, ऑनलाइन का आराम!
अब IIT की पढ़ाई के लिए न लंबी कोचिंग की जरूरत, न ही JEE की टेंशन। बस ऑनलाइन पोर्टल्स पर जाकर एडमिशन लीजिए और सीखिए टेक्नोलॉजी की बारीकियां। IIT Online Courses 2025 आपके करियर को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। तो देर किस बात की – आज ही आवेदन करें और बन जाइए फ्यूचर के टेक्नो स्टार!
आवेदन और डिटेल्स के लिए संबंधित IIT की ऑफिशियल वेबसाइट या NPTEL, स्वयं पोर्टल पर विजिट करें।
ज्यादातर कोर्सेज में आवेदन की अंतिम तिथि जून में है – जल्दी करें!
जून 2025 एग्जाम कैलेंडर: सरकारी और प्रवेश परीक्षाओं की पूरी लिस्ट