“पिस्टल की गूँज, स्वर्ण-रजत संग!” – गुरप्रीत‑अमनप्रीत ने किया धमाल

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

भारत के अनुभवी शूटर और ओलंपियन गुरप्रीत सिंह ने कज़ाख़स्तान के शिमकेंट में चल रही Asian Shooting Championship 2025 में देश का नाम रोशन कर दिया। उन्होंने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

गुरप्रीत ने कुल 572 अंक बनाकर अपने ही साथी अमनप्रीत सिंह (570 अंक) को पीछे छोड़ा, जिन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। चीन के सू लियानबोफान ने 570 अंक के साथ कांस्य जीता।

टीम इवेंट में भी भारत का जलवा

केवल व्यक्तिगत नहीं, टीम इवेंट में भी भारत का प्रदर्शन दमदार रहा। गुरप्रीत, अमनप्रीत और हर्ष गुप्ता की तिकड़ी ने मिलकर 1709 अंक बनाए और टीम गोल्ड पर कब्जा किया।

  •  भारत – 1709 अंक

  •  कोरिया गणराज्य – 1704 अंक

  •  वियतनाम – 1677 अंक

50 मीटर राइफल प्रोन में रह गई कमी

हालांकि, पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन टीम स्पर्धा में भारत को निराशा हाथ लगी।
परीक्षित सिंह बरार, समरवीर सिंह और गोल्डी गुर्जर की टीम ने 1839.6 अंक बनाए और चौथे स्थान पर रही।

  • दक्षिण कोरिया – 1854.5

  •  चीन – 1852.9

  •  कज़ाख़स्तान – 1841.2

भारत का पदक टैली: अब तक 26 मेडल

इस जीत के साथ ही भारत का सीनियर कैटेगरी में कुल मेडल टैली पहुंच गया है:

  •  स्वर्ण: 11

  •  रजत: 7

  •  कांस्य: 8

नई पीढ़ी को मिला प्रेरणा स्रोत

गुरप्रीत सिंह की इस जीत से युवा शूटरों को एक नई प्रेरणा मिली है। भारत की शूटर ब्रिगेड ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी वे किसी से कम नहीं।

“स्प्राइट नहीं, शिकंजी बनाओ!” — मोहन भागवत का Made in India मंत्र

Related posts

Leave a Comment