
बॉलीवुड के डांसिंग सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा, जो कभी “जीवन साथी” से बढ़कर नजर आते थे, अब तलाक की राह पर हैं।
मुंबई की बांद्रा फैमिली कोर्ट में सुनीता ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। वजह?
“वैचारिक मतभेद और क्रूरता” – यानी अब प्यार नहीं, बस paperwork बाकी है!
तलाक नहीं, सस्पेंस फिल्म लग रही ये कहानी!
38 साल साथ रहने के बाद, सुनीता अब रिश्ते से अलग होना चाहती हैं। सूत्रों की मानें तो सुनीता काउंसलिंग सेशन्स में भी हाजिर हो चुकी हैं। तलाक की प्रोसिडिंग शुरू हो चुकी है और सोशल मीडिया पर अब यही सवाल तैर रहा है:
“क्या चीची ने Dosti No.1 कर ली किसी और से?”
पुराना वीडियो बना नई खबर की Headlines
तलाक की खबरों के बीच सुनीता आहूजा का एक इमोशनल वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह कह रही हैं:
“गोविंदा को मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता।”
लेकिन सोशल मीडिया जनता भी तेज़ है, तुरंत बोली:
“फिर तलाक क्यों बहन?”
हालांकि ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इमोशनल damage अभी ताज़ा है!
पहले भी उड़ी थीं ब्रेकअप की अफवाहें… और फिर आया ये Plot Twist!
पहले भी गोविंदा और सुनीता के बीच अनबन की खबरें आई थीं। तब सुनीता ने कहा था:
“कोई हमें अलग नहीं कर सकता।”
अब लगता है किस्मत बोली:
“होल्ड माय पेन, मैं डिवोर्स पेपर साइन करवाती हूं!”

सुनीता का नया YouTube चैनल: ट्रेलर था तलाक का?
हाल ही में सुनीता ने अपना यूट्यूब व्लॉग चैनल शुरू किया, जहां वो पहले ही वीडियो में इमोशनल नजर आईं। अब तो फैंस कमेंट कर रहे हैं:
“दीदी, व्लॉग तो आपने शुरू किया, पर कहानी पूरी फिल्मी है।”
Official Statement नहीं, लेकिन अफवाहों की IMDb रेटिंग हाई!
अब तक गोविंदा या सुनीता की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन इंटरनेट बोल रहा है:
“जहां धुआं है, वहां तलाक की चिंगारी तो होगी ही।”
“चीची प्लीज़, No.1 मत बनो Divorce में!”
यूजर्स भावुक भी हैं और शरारती भी। कुछ लोग कह रहे हैं:
“गोविंदा और सुनीता का रिश्ता हमारा बचपन है।”
तो कुछ बोले:
“अब डांस करके कोर्ट से बाहर निकलते देखना है!”
Bollywood में प्यार टिकता नहीं, बस News टिकती है!
गोविंदा और सुनीता की शादी ने 38 साल पूरे किए, जो बॉलीवुड के हिसाब से “गोल्डन जुबली” से कम नहीं। अब ये रिश्ता अगर टूट भी जाए, तो भी फैंस हमेशा कहेंगे:
“चीची, तुमसे न हो पाएगा!”
“अब कोर्ट में ‘आंखें’ नहीं, सिर्फ ‘कानून’ बोलेंगे। गोविंदा जी, स्क्रीनप्ले बदल लीजिए – ये ‘राजा बाबू’ वाला सीन नहीं है!”
“मैं रहूं या न रहूं, आप रहिए महाराज!” – आरिफ की चिट्ठी ने दिल जीता