
लखनऊ के डालीगंज चौराहा स्थित गोपेश्वर मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। मंदिर परिसर में रखा दानपात्र (Donation Box) टूटा हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
यह मंदिर नन्हे नमकीन के ठीक सामने स्थित है और रोज़ाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं।
Donation Box Damaged, Cash Missing
गौतम अग्रवाल के मुताबिक, सुबह जब मंदिर गए तो दानपात्र का ढक्कन टूटा हुआ था। लकड़ी और लोहे के हिस्से बिखरे पड़े थे। अंदर रखी नकदी के गायब। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दानपात्र से चोरी की गयी है।
Security पर उठे सवाल
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि क्या शहर के धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नहीं रहे?
“अगर मंदिर में भी दानपात्र सुरक्षित नहीं, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या भरोसा?”
इलाके में CCTV कैमरे और night patrolling की कमी को लेकर भी नाराज़गी सामने आई है।
Location Matters: Busy Area Yet Unsafe
डालीगंज चौराहा लखनऊ का busy और populated इलाका माना जाता है। दिन-रात आवाजाही के बावजूद चोरी हो जाना, पुलिस व्यवस्था और रात्रि निगरानी दोनों पर सवाल खड़े करता है।
Satirical Take: चोरों को भी पता है “दानपात्र में कैश है”
आजकल चोर भी smart हो गए हैं— ना घर, ना दुकान… सीधे भगवान के घर में रखा बॉक्स टारगेट! “लगता है चोरों को भी पता है कि cash economy अब मंदिरों में ही बची है।”

