आपकी ईमेल ‘ट्यूशन’—Google को AI सिखाने से पहले ये सेटिंग्स ऑफ कर दें

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

आज के डिजिटल जमाने में हमारा ईमेल इनबॉक्स एक तरह से पर्सनल लॉकर बन चुका है— बैंक डिटेल्स, ऑफिस फाइलें, मेडिकल रिपोर्ट, OTP, पर्सनल बातें… सबकुछ वहीं। लेकिन अब Google ने अपनी डेटा पॉलिसी में ऐसा बदलाव कर दिया है, जिसने यूज़र्स को चौंका दिया है।

अब आपका Gmail इनबॉक्स Google के AI मॉडल्स को ट्रेन करने में इस्तेमाल हो सकता है—और मज़े की बात यह कि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ON है।

यानी आपको पता भी नहीं, और आपका ईमेल Google की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की “होमवर्क कॉपी” बन चुका है।

Google का तर्क: ‘AI बेहतर बनाने के लिए डेटा चाहिए’

Google कहता है कि Smart Compose, ऑटो-रिप्लाई, प्रेडिक्टिव टाइपिंग और आने वाले AI फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए उसे Gmail की सामग्री की जरूरत होती है।
इसका मतलब है कि ईमेल, अटैचमेंट, रसीदें, चैट—सबकुछ मॉडल ट्रेनिंग में जा सकता है।

समस्या?
यूज़र को इसके बारे में बताया भी नहीं गया, और यह फीचर चुपचाप ऑन छोड़ दिया गया।

आपका डेटा कितना संवेदनशील है? Experts का रेड अलर्ट

प्राइवेसी विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि इसमें आपकी बेहद संवेदनशील जानकारी शामिल हो सकती है—
मेडिकल रिपोर्ट
बैंकिंग डॉक्यूमेंट
ऑफिस कॉन्ट्रैक्ट
निजी चैट
पासवर्ड जैसी जानकारी भी (अगर आपने गलती से कहीं लिखी हो)

ट्रेनिंग को पूरी तरह रोकने के लिए Gmail में दो अलग-अलग सेटिंग्स बंद करनी जरूरी हैं।

सबसे ज़रूरी बात—भारत, US, बाकी देशों में फीचर ON

EU, UK, स्विट्ज़रलैंड और जापान में प्राइवेसी कानून सख्त हैं, इसलिए वहां यह फीचर ऑटोमेटिकली बंद है। भारत और अमेरिका जैसे देशों में यह डिफॉल्ट रूप से चालू रखा गया है।

Google कहता है डेटा सुरक्षित है—लेकिन सुरक्षा का कंट्रोल आखिरकार यूज़र के हाथ ही होना चाहिए।

Step 1: Gmail में Smart Features बंद करें

  1. Gmail खोलें

  2. ऊपर दाईं ओर Settings (गियर आइकन) पर क्लिक

  3. See all settings पर जाएं

  4. नीचे स्क्रॉल कर “Smart features and personalization” सेक्शन ढूंढें

  5. ऑप्शन अनचेक करें:
    “Turn on smart features in Gmail, Chat, and Meet.”

  6. Save करें

इससे Smart Compose, Auto-Suggestions बंद होंगे और आपकी ईमेल सामग्री AI ट्रेनिंग में इस्तेमाल नहीं होगी।

Step 2: Google Workspace और दूसरे प्रोडक्ट्स में डेटा शेयरिंग रोकें

  1. Gmail → Settings → See all settings

  2. नीचे जाएं और खोजें:
    “Manage Workspace smart feature settings”

  3. दोनों ऑप्शन बंद करें:
    Smart features in Google Workspace
    Smart features in other Google products

  4. Save changes

अब Google आपकी Gmail सामग्री Calendar, Drive, Assistant जैसे प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

प्राइवेसी आपकी है—कंट्रोल भी आपका होना चाहिए

Google कहता है कि डेटा सुरक्षित तरीके से प्रोसेस होता है, लेकिन हकीकत ये है कि आपकी सबसे निजी जानकारी AI ट्रेनिंग में जा सकती है।
इन दो सेटिंग्स को ऑफ करके आप अपनी डिजिटल लाइफ पर दोबारा कंट्रोल ले सकते हैं।

CJI की कुर्सी पर Surya Kant- कार्यकाल, संपत्ति और पावरफुल प्रोफ़ाइल

Related posts

Leave a Comment