बहराइच की भूसी मिल में भीषण आग, फायर एनओसी नहीं थी मौजूद

अजमल शाह
अजमल शाह

जनपद बहराइच के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र अंतर्गत गल्लामंडी रोड पर स्थित कैलाश कुमार और मनीष कुमार की भूसी मिल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसमें मिल को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

ऑंखें नम कर दी! पहलगाम हमले पर अब्दुल्ला CM नहीं कश्मीर के बेटे की तरह पेश आए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय मिल से धुआं निकलता दिखा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फायर एनओसी नहीं थी मिल के पास

अग्निशमन विभाग ने मौके पर जांच के बाद खुलासा किया कि मिल के पास फायर ब्रिगेड की अनिवार्य एनओसी (No Objection Certificate) मौजूद नहीं थी। विभाग ने इस मामले में कार्यवाही की बात कही है और मिल प्रबंधन से जवाब तलब किया गया है।

पाकिस्तान ने चीन से मांगा 10 अरब युआन का कर्ज, स्वैप लाइन बढ़ाने की गुहार

औद्योगिक लापरवाही बनी हादसे की वजह

इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बिना अग्नि सुरक्षा के दस्तावेज़ और मानकों को पूरा किए बिना औद्योगिक इकाइयों का संचालन किस तरह से आम नागरिकों और कर्मचारियों की जान जोखिम में डाल रहा है।

स्थानीय प्रशासन सतर्क

स्थानीय प्रशासन ने भी घटना की जानकारी ली है और औद्योगिक क्षेत्र में चल रही अन्य इकाइयों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच के आदेश दिए गए हैं।

बहराइच की इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी कैसे बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इस तरह की लापरवाहियों पर तत्काल और सख्त कार्यवाही समय की मांग है।

Related posts