
नोएडा STF ने बुधवार को एक ऐसे शख्स को धर दबोचा, जिसकी पहचान सुनकर असली RAW अधिकारी भी सोच रहे होंगे— “ये भर्ती कब हुई थी?”
जनाब कभी खुद को मेजर अमित, तो कभी RAW का टॉप-लेवल अफसर बताकर ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में ऐसे रहता था जैसे कोई स्पेशल गुप्त मिशन पर आया हो।
लैपटॉप से दिल्ली ब्लास्ट वीडियो — शक और गहरा
दिल्ली में हुए हालिया बम ब्लास्ट के बाद संदिग्धों की तलाश तेज थी। इसी दौरान STF को इस बंदे की भी भनक लगी।
जब टीम ने पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में छापा मारा— लैपटॉप में ब्लास्ट से जुड़े वीडियो मिले। STF की भौंहें ऐसे ऊपर गईं जैसे किसी कड़क सरदार की मूंछें।
महिला जज को भी RAW वाली कहानी सुनाकर शादी!
इस केस का सबसे फिल्मी ट्विस्ट— साहब ने एक महिला जज को यह यकीन दिला दिया कि वह RAW का अधिकारी है… और फिर शादी भी कर ली। महिला जज फिलहाल बिहार के छपरा में तैनात हैं। लगता है आरोपी ने Courtroom Drama को Real Life में कन्वर्ट कर दिया।

फर्जी कंपनी + फर्जी पहचान = असली मुसीबत
पता चला कि आरोपी ने एक फर्जी कंपनी भी बना रखी थी, जिसमें लोगों को झांसा देकर गलत तरीके से निवेश करवा रहा था। यानी बंदा मल्टी-टैलेंटेड ठग निकला— RAW भी… बिजनेसमैन भी… प्रेमी भी… और जज तक को इम्प्रेस करने वाला Hypnotic Artist भी!
STF की कार्रवाई—“Mission Fake RAW”
STF ने मामले की जांच बढ़ा दी है। दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन, झूठी पहचान और फर्जी कंपनी—तीनों एंगल खंगाले जा रहे हैं।
