
मुंबई में नकली जन्म प्रमाणपत्रों का ऐसा रैकेट पकड़ा गया जिसने पुलिस को भी सोच में डाल दिया— “इतने ‘नए बच्चे’ अचानक कहां से आ गए?”
मुंबई के मुलुंड पुलिस स्टेशन में 367 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। जांच में सामने आया कि कई लोगों ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के दम पर जन्म प्रमाणपत्र बनवाने की कोशिश की। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिकायत दर्ज कराई।
किरीट सोमैया की शिकायत से खुला मामला
सोमैया का आरोप है कि अवैध रूप से भारत आए कई लोग स्थानीय दस्तावेज हासिल करने के लिए जाली कागजात का इस्तेमाल कर रहे थे।
पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले लिंक मिले, जिसके बाद केस का दायरा बढ़ाना पड़ा।
फडणवीस सरकार एक्शन मोड में
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र ATS और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि अवैध दस्तावेज तैयार करने वाले नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की जाए। सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में पूरा रैकेट सामने आ जाएगा।
“सरकार की हालत ऐसी है जैसे घर में अचानक 50 दूध के बिल आ जाएं… कोई तो पूछे इतना बच्चा पैदा कब हुआ?”

इससे पहले जलगांव में भी बड़ी कार्रवाई
नवंबर में जलगांव पुलिस ने 43 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन पर आरोप था कि उन्होंने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए कोर्ट ऑर्डर और दस्तावेजों में हेरफेर की कोशिश की। जांच में पता चला कि कुछ दस्तावेज सरकारी ऑफिसों से चोरी किए गए थे।
UP भी तैयार: Yogi Govt का ब्लूप्रिंट
उत्तर प्रदेश में SIR सर्वे के दौरान पकड़े जाने वाले संदिग्ध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। सरकार एक डिजिटल डेटाबेस तैयार कर रही है ताकि भविष्य में कोई भी फर्जी दस्तावेजों के जरिये प्रवेश न कर सके।
“UP सरकार का प्लान साफ है—घुसपैठियों की ‘री-एंट्री’ बंद, सिस्टम का ‘ऑटो-लॉगिन’ भी ऑफ!”
“1980 की वोटर लिस्ट —कोर्ट ने सोनिया गांधी से पूछा: नाम आया कैसे?”
