न्यूयॉर्क में ममदानी जीते तो फंड बंद! अमेरिका में ‘देसी पॉलिटिक्स’ का तड़का

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

अमेरिका में न्यूयॉर्क मेयर इलेक्शन का माहौल हाई-वोल्टेज पॉलिटिकल एंटरटेनमेंट बन गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिजल्ट आने से पहले ही धमाकेदार बयानबाज़ी करके सबको चौंका दिया।

ट्रंप ने कहा कि अगर भारतीय मूल के जोहरान ममदानी (डेमोक्रेटिक उम्मीदवार) जीत गए — तो वे न्यूयॉर्क को मिलने वाली फंडिंग रोक देंगे!

“अगर कोई कम्युनिस्ट शहर चलाएगा, तो मैं टैक्सपेयर्स का पैसा बर्बाद क्यों करूं?” — ट्रंप का ट्रुथ सोशल पर पोस्ट।

‘फंड रोक देंगे!’ — ट्रंप का वार

ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा — “ममदानी अगर मेयर बनते हैं तो न्यूयॉर्क की इकोनॉमी तबाह हो जाएगी. मैं देश के पैसे को ऐसे नेतृत्व में बर्बाद नहीं होने दूंगा.”

उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क को बचाने के लिए वे पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो का समर्थन कर रहे हैं — भले ही उनके बीच पहले “पॉलिटिकल तकरार” रही हो।

ट्रंप vs ममदानी: देसी नाम, विदेशी सियासत

“अब न्यूयॉर्क में भी बिहार वाला चुनावी जोश!”

कई लोग कह रहे हैं कि ट्रंप का ये बयान 2026 के अमेरिकी चुनावों की “अर्ली कैंपेनिंग” है — जहां वे फिर से “Make America Great Again” के जुमले को ताज़ा कर रहे।

ममदानी का पलटवार 

ममदानी ने कहा होगा — “अगर ट्रंप फंडिंग रोकेंगे, तो हम जनता से फंड जुटा लेंगे… बिटकॉइन में!

भीड़, अफरा-तफरी और त्रासदी: मंदिर में भगदड़ से 9 श्रद्धालु काल के ग्रास बने

Related posts

Leave a Comment