DM 10 बजे ऑफिस– सीएम डैशबोर्ड में बहराइच टॉप पर, कुछ विभाग फेल

अजमल शाह
अजमल शाह

जनपद बहराइच ने उत्तर प्रदेश सरकार की CM डैशबोर्ड ओवरऑल रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में 9वां स्थान हासिल किया है।
इस उपलब्धि का श्रेय जाता है जिले की तेज-तर्रार और अनुशासित जिलाधिकारी मोनिका रानी को, जो हर दिन सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचकर योजनाओं की मॉनिटरिंग करती हैं।

Rashifal 12 July 2025 – सभी राशियों के लिए दैनिक राशिफल

6 विभागों ने किया कमाल, DM ने की सराहना

जून 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्व, विद्युत, कृषि, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, पशुपालन और उद्योग विभाग ने 100% स्कोर प्राप्त किया है।
खास बात यह है कि राजस्व विभाग को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है, जो जिले की प्रशासनिक दक्षता को दर्शाता है।

“शत-प्रतिशत अंक पाने वाले विभागों की मेहनत सराहनीय है, बाकी विभाग सुधार करें ताकि जिले को टॉप रैंक मिले।” – DM मोनिका रानी

समय के खिलाफ ARTO ऑफिस, नियम ताक पर!

जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, वहीं ARTO कार्यालय बहराइच की स्थिति इसके उलट दिखाई देती है।

सरकारी नियमों के मुताबिक कार्यालय का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है, लेकिन वास्तविक कार्य शुरू होता है 11 बजे के बाद
विभागीय साइट पर लॉगिन टाइम इसका पुख्ता प्रमाण है।

क्या असर होता है?

  • आम जनता को लंबी लाइनों में घंटों इंतज़ार करना पड़ता है

  • फाइल प्रोसेसिंग और लाइसेंस सेवाएं देर से शुरू होती हैं

  • नियमों की अनदेखी से प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठते हैं

बहराइच की CM डैशबोर्ड में रैंकिंग ज़रूर प्रदेश में सम्मानजनक है, लेकिन सभी विभागों का एक जैसे नियमों का पालन करना ज़रूरी है।
जहाँ एक ओर DM की सक्रियता जिले को ऊंचाई पर ले जा रही है, वहीं कुछ विभागों की लापरवाही जनविश्वास को चोट पहुँचा रही है।

Air India Plane Crash: जानिए बोइंग और एयर इंडिया ने क्या कहा

Related posts

Leave a Comment