
12 सितंबर की तड़के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर अचानक फायरिंग हुई। इस वक्त घर में उनके पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी, मां और बहन सेवानिवृत्त मेजर खुशबू पाटनी मौजूद थीं।
फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि हमला दो बाइकों पर आए 4 शूटरों ने किया। एक ही विदेशी पिस्टल से नौ राउंड फायरिंग की गई।
कौन है मास्टरमाइंड?
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है—इस फायरिंग का कॉन्ट्रैक्ट किसी और ने नहीं, बल्कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के राइट हैंड लूपिन नेहरा ने दिया था। गोदारा पुर्तगाल से गैंग चला रहा है। गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठा है। लूपिन नेहरा पुर्तगाल से ही ऑपरेट करता है। इन दोनों के इशारे पर काम करने वाले रविंद्र और अरुण STF मुठभेड़ में मार गिराए गए।
कौन थे रेकी करने वाले?
दिल्ली स्पेशल सेल ने बागपत के दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने दिशा के घर की रेकी की थी। चौंकाने वाली बात ये है कि इन बच्चों की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है।
फायरिंग का असली कारण क्या था?
गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया कि ये हमला खुशबू पाटनी द्वारा कथित रूप से संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी के खिलाफ की गई टिप्पणी का बदला था।

पड़ोसियों की हालत क्या है?
फायरिंग के बाद बरेली की इस गली को किले जैसा बना दिया गया है। आने-जाने वालों की सघन तलाशी हो रही है। CCTV निगरानी, स्थायी पुलिस तैनाती और पड़ोसियों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।
STF का एक्शन और अगला टारगेट
STF ने दो शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराया, लेकिन अब सवाल है—वो पांचवां शख्स कौन था? जो बाइक पर नहीं था, लेकिन प्लानिंग का हिस्सा था और अभी STF की रडार पर है।
बॉलीवुड से जुड़े लोगों की जिंदगी अब सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रह गई। गैंगवार, बदले की भावना, सोशल मीडिया धमकियां और अंतरराष्ट्रीय अपराधी—ये सब अब स्टार्स के घर तक पहुंच रहे हैं।
नवरात्रि 2025 कलश स्थापना: सही मुहूर्त, विधि और सामग्री एक जगह जानें