हीमैन धर्मेंद्र की जिंदगी पर जीत! ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज

भोजराज नावानी
भोजराज नावानी

बॉलीवुड के असली हीमैन धर्मेंद्र अब पूरी तरह ठीक हैं और अस्पताल से घर लौट आए हैं। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से बुधवार सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। परिवार ने डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें घर ले जाने का फैसला किया — और अब वो अपने प्यारे घर में हैं।

“अब हालत स्टेबल, हीमैन फिर फिट”

बुधवार सुबह डॉक्टर्स ने धर्मेंद्र को डिस्चार्ज की सलाह दी। उनका ऑक्सीजन लेवल और रेस्पिरेटरी पैरामीटर अब नॉर्मल है। डॉक्टर से लेकर फैन्स तक — सबने राहत की सांस ली। बॉबी देओल खुद एम्बुलेंस के साथ अस्पताल पहुंचे और पापा को घर लेकर गए।

“अब घर की हवा ही सबसे अच्छी दवा है।”

क्यों हुए थे भर्ती?

कुछ दिन पहले धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट किया गया। वहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट भी दिया गया था। बॉलीवुड के दिग्गज सितारे — सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, गोविंदा, और अमीषा पटेल — उनका हालचाल लेने पहुंचे थे।

पूरे बॉलीवुड ने एकजुट होकर दिखाया कि असली हीरो की जगह आज भी दिलों में है।

निधन की अफवाहों पर हेमा मालिनी का फटकार वाला ट्वीट!

बीते दिन सोशल मीडिया पर अफवाह फैली कि धर्मेंद्र का निधन हो गया है। इसके बाद हेमा मालिनी ने ट्वीट कर सबको फटकार लगाई — “कृपया अफवाह न फैलाएं, धर्मेंद्र बिल्कुल स्टेबल हैं।”

उनकी बेटी ईशा देओल ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपडेट दिया — “पापा अब ठीक हैं और जल्द घर लौटेंगे।”

और सचमुच, अब वो घर लौट आए हैं।

बॉलीवुड का प्यारभरा रिस्पॉन्स

सलमान खान ने कहा — “हीमैन कभी हार नहीं मानता।” वहीं आमिर खान और आर्यन खान ने निजी तौर पर धर्मेंद्र को शुभकामनाएं दीं। 

धर्मेंद्र = बॉलीवुड का दिल

89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र का चार्म, एनर्जी और ह्यूमर वैसा ही है। उनकी मुस्कुराहट आज भी स्क्रीन पर “दिल क्लीनर” की तरह काम करती है। घर लौटते वक्त उन्होंने कैमरे की तरफ देखकर हाथ हिलाया — और वो एक जेस्चर पूरे सोशल मीडिया का “हार्ट रेस्टोर” बन गया।

पीएम मोदी भूटान पहुंचे, दिल्ली कार ब्लास्ट पर बोले – दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Related posts

Leave a Comment