कंगना की मांग- बंगाल नॉर्थ कोरिया नहीं है! शर्मिष्ठा को रिहा करो

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

इंस्टाग्राम इंफ़्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी ने पश्चिम बंगाल की राजनीति और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। और इस मुद्दे पर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने सीधे ममता सरकार पर तंज कस दिया।

अबकी बार चिराग सरकार? चुनाव लड़िहें खुदे, बोलले – बिहारी फर्स्ट

कंगना का बयान: “कानून-व्यवस्था नहीं, ये ज्यादती है!”

कंगना ने कहा, “क़ानून-व्यवस्था के नाम पर किसी को परेशान करना सही नहीं है। अगर किसी ने माफ़ी मांग ली और पोस्ट डिलीट कर दिया, तो उसका करियर और कैरेक्टर बर्बाद करना बहुत गलत है। किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।”

उन्होंने ममता बनर्जी पर चुटकी लेते हुए कहा, “बंगाल को नॉर्थ कोरिया मत बनाइए। यहां हर किसी को संवैधानिक अधिकार हैं। आजकल के बच्चे ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर देते हैं, इसमें जेल भेजना कहां तक सही है?”

क्या है शर्मिष्ठा पनोली मामला?

दरअसल, कोलकाता पुलिस ने शर्मिष्ठा को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक वीडियो पोस्ट के दौरान एक धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि ये पोस्ट समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली थी।

कंगना ने इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता सरकार पर हमला बोला और जल्द रिहाई की मांग की।

सोशल मीडिया पर हंगामा और राजनीतिक तड़का

कंगना के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया। वहीं ममता सरकार के समर्थक इसे “संविधान की गरिमा बनाए रखने की ज़रूरत” कह रहे हैं।

बंगाल में फ्रीडम या सेंसरशिप?

ये मामला सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि एक बड़ा सवाल बन गया है – क्या सोशल मीडिया की गलियों में कुछ भी बोलना आज़ादी है, या उसका भी ‘सरकारी तोल’ लगेगा? कंगना का ये बयान बंगाल की राजनीति में एक और विवाद की चिंगारी फूंक सकता है।

कंगना ने तो साफ कह दिया – “बेटियों के साथ ऐसा मत करिए, बंगाल को नॉर्थ कोरिया मत बनाइए।” अब ममता दीदी क्या जवाब देती हैं, ये देखने वाली बात होगी!

रिंकू सिंह को मिली सांसद दुल्हनिया, सियासत-क्रिकेट का लवस्टोरी सुपरहिट

Related posts

Leave a Comment