
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद अब जांच एजेंसियां पूरे एक्शन मोड में हैं। सोमवार रातभर चली जांच के बाद मंगलवार सुबह एनएसजी (NSG) और एनआईए (NIA) की टीमें चांदनी चौक स्थित सुनहरी मस्जिद पहुंचीं।
डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने बताया कि जांच जारी है और सभी पहलुओं पर बारीकी से काम किया जा रहा है।
13 संदिग्ध हिरासत में, लगातार पूछताछ जारी
पुलिस और जांच एजेंसियों ने अब तक 13 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है ताकि धमाके की साजिश से जुड़े सभी कनेक्शन उजागर किए जा सकें।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ गिरफ्तारियां फरीदाबाद और जामिया इलाके से भी हुई हैं।
UAPA के तहत FIR दर्ज
सोमवार शाम को लाल किले के पास एक कार में हुए इस ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने मामला UAPA, Explosives Act और Bharatiya Nyay Sanhita (BNS) के तहत दर्ज किया है। एफएसएल, एनएसजी और दिल्ली पुलिस की कई टीमें घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रही हैं।
जांच अभी शुरुआती चरण में
डीसीपी नॉर्थ ने कहा कि “जांच अभी शुरुआती स्टेज में है, किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।” पोस्टमार्टम एलएनजेपी अस्पताल में चल रहे हैं — अब तक 6 शवों की पहचान हो चुकी है जबकि दो अज्ञात शवों की पहचान की जा रही है।

एजेंसियों का फोकस: फरीदाबाद और कश्मीर लिंक
पिछले 48 घंटे में एनआईए और एनएसजी की नजरें फरीदाबाद के ठिकानों और जम्मू-कश्मीर कनेक्शन पर हैं। धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट होने की संभावना जताई गई है।
Delhi Blast! केजरीवाल- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, ममता ने जताया गहरा शोक
