
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। जांच के साथ-साथ अब नए चेहरे, नए लिंक और नए “सरप्राइज” सामने आ रहे हैं।
डॉ. आरिफ के फ्लैटमेट ने तोड़ दी चुप्पी!
डॉ. अभिषेक, जो आरोपी डॉ. आरिफ के साथ फ्लैट शेयर कर रहे थे, ने कहा — “हम दोस्त नहीं थे, बस किराए का फ्लैट साझा किया था क्योंकि हॉस्टल नहीं मिला।”
मतलब, मेडिकल की डिग्री के साथ अब मिस्ट्री में भी मास्टर्स!
अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर गिरी गाज
फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी को NAAC ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। कारण? वेबसाइट पर फर्जी मान्यता दिखाने का आरोप!
मतलब, University का रिजल्ट “Fail in Honesty” घोषित!
शाहीन सईद का खुला कच्चा चिट्ठा
दिल्ली ब्लास्ट में नाम आने के बाद डॉ. शाहीन सईद के पुराने रिकॉर्ड खंगाले गए। कानपुर मेडिकल कॉलेज की ये पूर्व HOD 2012-13 में फार्माकोलॉजी विभाग की प्रमुख थीं। अब जांच एजेंसियां पूछ रही हैं — “मैडम, फार्मा पढ़ाती थीं या फॉर्मूला बना रही थीं?”
उमर का ‘टूर डी दिल्ली’
जांच में पता चला है कि आरोपी उमर ब्लास्ट से पहले कई जगह गया — दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, फरीदाबाद, बदरपुर बॉर्डर और आखिर में लाल किला।
लगता है, GPS से नहीं जुगाड़ से नेविगेशन कर रहा था!
रहस्यमय कमरा नंबर 13
अल-फलाह यूनिवर्सिटी का कमरा नंबर 13 पुलिस ने सील कर दिया है। यही वो कमरा था जहां सारी “मीटिंग्स ऑफ मिसचीफ” होती थीं।
Room No. 13 अब बन चुका है ‘टॉप ट्रेंडिंग हॉरर लोकेशन’!
भड़काऊ पोस्ट वाले गिरफ्तार
असम में पांच लोगों को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के आरोप में पकड़ा गया है।
CCTV से हुआ कन्फर्मेशन
दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी डॉ. उमर उन नबी को तुर्कमान गेट मस्जिद के पास CCTV फुटेज में देखा गया था।
दिल्ली से फरीदाबाद तक फैला नेटवर्क, जांच जारी
दिल्ली पुलिस, NIA और इंटेलिजेंस एजेंसियां अब हर “लिंक” को डीकोड करने में जुटी हैं। फिलहाल ब्लास्ट की कहानी, डॉक्टरों, यूनिवर्सिटीज़ और डिजिटल पोस्ट्स के बीच उलझी हुई है।
लाल किला ब्लास्ट ने दिलाया वो दर्द, जब राजधानी बार-बार कांपी थी

