
दिल्ली ब्लास्ट केस में पुलिस की जांच अब स्पीड मोड में है। लाल किला के पास हुए धमाके के बाद जिस लाल रंग की कार (Ford Ecosport) की तलाश थी, वो आखिरकार मिल गई है — और इसके साथ खुल गया है 26/11 जैसी साजिश का नया पन्ना।
फरीदाबाद से बरामद हुई लाल Ecosport — पांच टीमें लगीं थीं तलाश में
दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस के अलर्ट के बाद पांच टीमें लगाई थीं इस रहस्यमयी कार को खोजने में। आखिरकार, यह खंदावली गांव के पास ईदगाह में खड़ी मिली। नंबर है — DL 10 CK 0458, यानी दिल्ली रजिस्ट्रेशन। पुलिस ने कहा, “अब ये सिर्फ कार नहीं, केस की चाबी है।”
दो कारें, दो कहानियां — i20 दिल्ली में, Ecosport हरियाणा में!
जांच में पता चला कि संदिग्धों के पास दो कारें थीं — एक i20, जो दिल्ली में ब्लास्ट के वक्त नज़र आई, और दूसरी लाल Ecosport, जो अब फरीदाबाद से बरामद हुई। यानी कहानी में अब एक नहीं, “टू व्हील्स ट्विस्ट” है!
200 IEDs और 26/11 जैसी साजिश — ‘Big Terror Plot’ का खुलासा
जांच में जो बात निकली, उसने सुरक्षा एजेंसियों को हिला दिया — आतंकियों का प्लान सिर्फ एक ब्लास्ट का नहीं, बल्कि 200 IEDs से दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में multi-location attack का था।
टारगेट लिस्ट में थे:

- लाल किला
- इंडिया गेट
- कॉन्स्टिट्यूशन क्लब
- गौरी शंकर मंदिर
- देशभर के रेलवे स्टेशन और बड़े मॉल्स
स्रोतों के मुताबिक, इस मॉड्यूल के धागे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ रहे हैं। साजिश जनवरी से तैयार हो रही थी, और अब जब मामला खुला है — राजधानी में सुरक्षा का लेवल मैक्स मोड पर है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां फुल अलर्ट पर
दिल्ली, यूपी और हरियाणा पुलिस ने सभी सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी है। लाल रंग की कार, लाल अलर्ट और बढ़ता सस्पेंस — अब ये केस बन चुका है “Fast & Furious: Terror Edition.”
दिल्ली की सड़कों पर अब सिर्फ ट्रैफिक नहीं, ट्रैपिंग चल रही है। पुलिस ने जो लाल कार पकड़ी है — वही अब आतंक की कहानी का मुख्य किरदार है।
Delhi ब्लास्ट: शाह— सभी एंगल पर जांच जारी, राहुल गांधी ने जताया दुख
