Delhi Blast LIVE: फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

दिल्ली के लालकिले के पास हुए भीषण कार धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है। जांच एजेंसियों को शक है कि यह फिदायीन हमला था। अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने मामले को आतंकी साजिश मानकर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी में बड़ा खुलासा — कार खरीदार आमिर, आरोपी उमर का भाई!

जिस आई20 कार में धमाका हुआ, उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कार आमिर ने खरीदी थी, जो आरोपी डॉ. उमर मोहम्मद का भाई बताया जा रहा है।

डॉ. शाहीना — जैश की महिला विंग की हेड

फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीना के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। वह जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग “जमात-उल-मोमिनात” की भारत प्रमुख थी। जैश ने उसे भारत में रिक्रूटमेंट की जिम्मेदारी दी थी।
सूत्रों के अनुसार — सादिया अजहर, जो पाकिस्तान में जैश की महिला विंग की प्रमुख है, मसूद अजहर की रिश्तेदार है। उसका पति यूसुफ अजहर, कंधार हाईजैक केस का मास्टरमाइंड था।

गृहमंत्रालय की हाईलेवल मीटिंग खत्म

दिल्ली धमाके पर गृहमंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई थी। इसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर, एनआईए डीजी और गृह सचिव शामिल रहे। बैठक में सुरक्षा एजेंसियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि “किसी भी दोषी को बख्शा न जाए।”

फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन

दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी में सीसीटीवी फुटेज खंगाला। यह वही यूनिवर्सिटी है जहां डॉ. उमर मोहम्मद कार्यरत था। पुलिस ने कई घंटे तक परिसर की तलाशी ली और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए।

पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा — “हमले की जड़ तक जाएंगे”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हमारी एजेंसियां साजिश की तह तक जाएंगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

“Sir, असली हैं या फर्जी?” — EC ने शुरू की वोटर लिस्ट की ग्रैंड धुलाई

Related posts

Leave a Comment