
राजस्थान की सियासत में हड़कंप मचाने वाला हादसा शुक्रवार रात हुआ जब राजसमंद से BJP विधायक दीप्ति माहेश्वरी अपनी गाड़ी से उदयपुर लौट रही थीं। अमरखजी मंदिर के पास हाईवे पर एक गुजराती नंबर की गाड़ी ने उनकी कार को ऐसा कट मारा कि गाड़ी का नामोनिशान मिट गया। तीनों सवार – विधायक, PA और ड्राइवर – गंभीर रूप से घायल हो गए।
गाड़ी का हुआ हाल-बेहाल – टक्कर से चकनाचूर
गाड़ी की हालत देखकर कोई भी कहेगा – “भाई ये तो बचे कैसे!”
गुजरात नंबर की एक गाड़ी ने ओवरटेक के चक्कर में जो कट मारा, उसमें दीप्ति माहेश्वरी की गाड़ी सीधे उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि MLA की कार पूरी तरह पिचक गई।
MLA ICU में, पसलियों में फ्रैक्चर – PA और ड्राइवर भी घायल
हादसे के बाद तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक दीप्ति माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर आया है और उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है। उनके PA जय को सिर में चोटें आई हैं और ड्राइवर धर्मेंद्र भी बुरी तरह घायल हैं।
परिवार के अनुसार तीनों की हालत अभी स्थिर है और डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में इलाज जारी है।

दीप्ति माहेश्वरी कौन हैं? – मां की राजनीतिक विरासत संभालने वाली नेता
दीप्ति माहेश्वरी वो नाम हैं जिन्होंने अपनी मां, दिवंगत भाजपा नेत्री किरण माहेश्वरी, की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया। किरण माहेश्वरी ना सिर्फ राजस्थान की दिग्गज नेता थीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान रखती थीं।
कोविड के दौरान उनके निधन के बाद उपचुनाव में भाजपा ने दीप्ति को टिकट दिया, और उन्होंने जीत हासिल की। 2023 में दोबारा चुनाव जीतकर वह राजसमंद से दूसरी बार विधायक बनीं।