संगम स्नान से साइबेरियन मेहमानों तक: योगी का आध्यात्मिक अंदाज

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को आध्यात्मिक नगरी प्रयागराज पहुंचे। माघ मेले के पावन माहौल में उन्होंने त्रिवेणी संगम में विधिवत पवित्र स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई।

संगम स्नान के बाद मुख्यमंत्री ने मां गंगा का पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री के इस धार्मिक प्रवास से माघ मेले में मौजूद श्रद्धालुओं और संत समाज में विशेष उत्साह देखने को मिला।

गंगा पूजन के बाद प्रशासनिक एक्शन मोड

पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। वे स्टीमर के जरिए संगम क्षेत्र का जायजा लेते नजर आए। निरीक्षण के दौरान जल पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और मेला प्रबंधन से सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कल्पवासियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। घाटों की स्वच्छता और गंगा जल की निर्मलता से कोई समझौता न हो।

संगम पर दिखा Rare Moment: साइबेरियन पक्षियों को दाना

निरीक्षण के दौरान एक मनोहारी और कैमरा-फ्रेंडली दृश्य भी सामने आया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम तट पर दूर-दराज से आए साइबेरियन पक्षियों को अपने हाथों से दाना खिलाया

जैसे ही पानी में दाना डाला गया, विदेशी पक्षियों का झुंड स्टीमर के चारों ओर मंडराने लगा। यह दृश्य श्रद्धालुओं के साथ-साथ अधिकारियों के लिए भी आस्था + प्रकृति + संवेदनशील नेतृत्व का प्रतीक बन गया।

“जहां संगम में आस्था डुबकी लगाती है, वहीं विदेशी परिंदे भी खुद को मेहमान समझते हैं।”

संतों के बीच योगी, विकास की भी समीक्षा

प्रयागराज दौरे के दौरान मुख्यमंत्री का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा। संगम के बाद वे सतुआ बाबा के आश्रम पहुंचे, जहां जगदगुरु रामानंदाचार्य जयंती समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर 51 बटुकों ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के परिसर का निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

यह दौरा सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आस्था + प्रशासन + विकास का संतुलित संदेश देता है। माघ मेले की व्यवस्थाओं से लेकर पर्यावरण संवेदनशीलता तक।

AI पर बड़ा दांव: मोदी बोले— Startups ही भारत का Future Code लिखेंगे!

Related posts

Leave a Comment