
खरगोन स्थित अभ्युदय विश्वविद्यालय के कैम्पस में नवनिर्मित श्रीराम दरबार मंदिर का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिर्फ पूजा-अर्चना नहीं की, बल्कि विद्यार्थियों को भविष्य का रोडमैप भी पकड़ा दिया।
CM ने युवाओं को कहा:
“IAS-IPS बनो जरूर, पर CEO वाला विजन भी रखो।”
CM का Youth Talk: UPSC के साथ-साथ Udyog भी ज़रूरी है
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए सीधे दिल को छू लेने वाली बात कही:
“मैं जानता हूँ आप में से कई IAS, IPS बनना चाहते हैं… लेकिन सोचो अगर आप एक आदर्श किसान, आदर्श शिक्षक, या एक शानदार उद्यमी बन गए, तो देश को ज्यादा ज़रूरत किसकी है?”
यह सुनकर शायद कुछ स्टूडेंट्स ने मन ही मन UPSC फॉर्म के साथ-साथ Startup India की वेबसाइट भी खोल ली हो!
“मेक इन इंडिया” नहीं, अब Buy Made in India का वक़्त है
CM ने युवाओं से अपील की:
“आज से संकल्प लें कि सिर्फ भारत में बना सामान ही खरीदूंगा। चीन से सिर्फ मोबाइल मंगवाना बंद नहीं, सोच भी स्वदेशी होनी चाहिए।“
क्लास के बाद शायद स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन शॉपिंग में “Filter: Made in India” ऑन कर दिया हो।
“क्रांति करने का टाइम है – स्टेटस नहीं, स्टेटसको तोड़ो!”
CM मोहन यादव ने इतिहास को बीच में लाते हुए कहा:
“हर क्रांति का सूत्रधार युवा ही होता है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवा सबसे बड़ी ताक़त हैं।”
मतलब अब युवा सिर्फ मीम शेयर नहीं करेंगे, शायद मीटअप और मेनिफेस्टो भी बनाएंगे।
‘IAS की कोचिंग + Entrepreneurial Mindset’ = न्यू इंडिया 2.0?
मुख्यमंत्री ने युवाओं को दो टूक कहा:
“सरकारी नौकरी का सपना अच्छा है, पर खुद की फैक्ट्री या स्टार्टअप का सपना बड़ा है।”
यानी अब UPSC की किताबों के साथ Shark Tank India के एपिसोड भी पढ़े जाएंगे!
“युवा सिर्फ नौकरी नहीं, Nation Building करें!”
डॉ. मोहन यादव का पूरा संबोधन एक सीधा संदेश देता है:
-
अब केवल अफसर बनना ही लक्ष्य न हो,
-
“भारत बनाने” में हिस्सेदारी असली सफलता है।
अगर आप अभी भी तय नहीं कर पा रहे कि IAS बनें या उद्योगपति — तो CM साहब का सुझाव है: “पहले पढ़ो, फिर बनो… कुछ भी, लेकिन देशभक्त ज़रूर।”
फाइलें नहीं अब मंत्री उतरेंगे पानी में: सीएम योगी की टीम-11 एक्टिव